Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

CoronaVirus Live Updates : कोरोना ने बढ़ाई चिंता, प्रधानमंत्री ने कहा कि सफलता को लापरवाही में न बदलें

हमें फॉलो करें CoronaVirus Live Updates : कोरोना ने बढ़ाई चिंता, प्रधानमंत्री ने कहा कि सफलता को लापरवाही में न बदलें
, बुधवार, 17 मार्च 2021 (14:13 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस का कहर फिर तेजी से बढ़ रहा है। भारत में एक बार फिर रिकॉर्ड 28 हजार 903 मामले सामने आए हैं। इस बीच, कोरोना के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...


02:15 PM, 17th Mar
-देश में वैक्सीनेशन की गति लगातार बढ़ रही है।
-ट्रेस, ट्रैक ट्रिक पर काम करना जरूरी है। 
-दवाई और कड़ाई दोनों ही जरूरी है। 
-सामूहिक प्रयासों से ही अच्छे नतीजे आएंगे।

02:12 PM, 17th Mar
-बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि सफलता को लापरवाही में न बदलें। 
-मास्क को लेकर गंभीरता की जरूरत है। लोगों में इसको लेकर लापरवाही दिखी।  
-आरटी-पीसीआर टेस्ट बढ़ाने होंगे। 
-छोटे शहरों में टेस्टिंग बढ़ाई जाए।
-गांवों में कोरोना फैला तो ज्यादा परेशानी होगी। 
-महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में केस बढ़ रहे हैं। 
-यह गुड गवर्नेंस की परीक्षा का वक्त है। 

12:40 PM, 17th Mar
-कोरोना संकट के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देश के मुख्‍यमंत्रियों के साथ बैठक शुरू। सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं प्रधानमंत्री।
-पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठक में शामिल नहीं।
 

10:53 AM, 17th Mar
-देश में कोरोना की दूसरी लहर के दस्तक दिए जाने की सरकारी पुष्टि के बाद अमरनाथ यात्रा में शामिल होने वालों के लिए कोरोना टेस्ट करवाना व टीका लगवाना अनिवार्य करने की कवायद तेज।
-हालांकि अभी तक इसके प्रति सिर्फ मंथन चल रहा है और अधिकाकरियों का कहना है कि इसके लिए नियम तय किए जा सकते हैं।
-अगले महीने की एक तारीख से देश में फैली यस बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और जम्मू कश्मीर बैंक की 446 शाखाओं में अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण आरंभ होगा।
-फिलहाल पंजीकरण के लिए 15 से लेकर 75 साल तक की आयु के स्वस्थ लोगों को अनुमति दी जाएगी। इनमें गर्भवती महिलाओं के लिए भी नियम बनाए गए हैं।

10:16 AM, 17th Mar
-भारत में एक दिन में कोविड-19 के 28,903 नए मामले सामने आए, देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,14,38,734 हो गए।
-188 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,59,044 हो गई। 2,34,406 एक्टिव मरीज। अब तक 1,10,45,284 लोग संक्रमण मुक्त।
-3,50,64,536 लोगों को लगा कोरोनावायरस का टीका।

09:26 AM, 17th Mar
-पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता दिलीप गांधी का दिल्ली के एक अस्पताल में निधन।
-कोरोनावायरस से पीड़ित थे दिलीप गांधी।

08:40 AM, 17th Mar
-भारत में अब तक 3.48 करोड़ से ज्यादा लोगों का COVID-19 टीकाकरण।

08:02 AM, 17th Mar
-देश में कोरोना के हालत और टीकाकरण अभियान की स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे।
-बैठक में उठाए जा सकते हैं कुछ सख्‍त कदम।
-कोरोना महामारी के सामने आने के बाद प्रधानमंत्री इस तरह से मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करते रहे हैं।
-आखिरी बार प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों के बीच वर्चुअल वार्ता टीकाकरण अभियान शुरू होने से ठीक पहले जनवरी में हुई थी।


07:54 AM, 17th Mar
-एक केंद्रीय दल ने अपनी रिपोर्ट में महाराष्ट्र में कोविड-19 की दूसरी लहर की शुरूआत के बारे में आगाह किया है।
-महाराष्ट्र में बिगड़ते हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने प्रभावित राज्य को संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए सख्त रणनीति पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है।
-कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।

07:53 AM, 17th Mar
-मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद अब सरकार ने सख्ती कर दी है।
-भोपाल और इंदौर में तेजी से फैल रहे कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने आज से दोनों ही जिलों में नाईट कर्फ्यू लगा दिया है।
-मध्यप्रदेश में जारी की गई नई गाइडलाइन, 10 जिलों में होली-गेर ‌के आयोजन पर बैन, ‌आयोजन में 100 से अधिक लोगों के शामिल होने के लिए ‌परमिशन जरूरी।


07:53 AM, 17th Mar
-वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में इसके संक्रमण से अब तक 5.36 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
-अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 2.95 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।
-अमेरिका का न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी और कैलिफोर्निया प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है।
-अकेले न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 49,036 लोगों की मौत हुई है। न्यूजर्सी में अब तक 23,925 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 56,686 लोगों की मौत हो चुकी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय वायुसेना का मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त, ग्रुप कैप्टन गुप्ता की जान गई