Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ओडिशा में कोविड-19 के 11,086 नए मामले, संक्रमण दर 15.62 प्रतिशत (Live Updates)

हमें फॉलो करें ओडिशा में कोविड-19 के 11,086 नए मामले, संक्रमण दर 15.62 प्रतिशत (Live Updates)
, मंगलवार, 18 जनवरी 2022 (13:00 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली-मुंबई में कोरोना के मामले भले ही तेजी से कम हो रहे हो लेकिन भारत के अन्य हिस्सों में कोरोना की रफ्तार अभी भी चिंता का विषय बनी हुई है। कोरोना वायरस से जुड़ी हर जानकारी...


12:59 PM, 18th Jan
-ओडिशा में मंगलवार को कोविड-19 के 11,086 नये मामले सामने आए जो पिछले दिन से 597 ज्यादा हैं जबकि दो और मरीजों की संक्रमण से जान चली गई।
-दैनिक संक्रमण दर 14.96 प्रतिशत से बढ़कर 15.62 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों में 70,990 नमूनों की जांच की गई।

09:25 AM, 18th Jan
-देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 2.5 लाख से कम मामले सामने आए। कल के मुकाबले करीब 20,000 कम मरीज मिले।
-देश में ओमिक्रॉन के कुल 8891 मरीज मिले। 
-एक्टिव मरीजों की संख्‍या बढ़ 17,36,628 हुई। दैनिक संक्रमण दर 14.43 प्रतिशत हुई।

08:46 AM, 18th Jan
-पूरे महाराष्ट्र में कोविड-19 के 31 हजार 111 नए मामले सामने आए हैं, जो कि पिछले दिन के मुकाबले 10 हजार 216 कम हैं। 
-मुंबई में सोमवार को कोरोनावायरस के 5,956 नए मामले सामने आए, जिनकी संख्या पिछले दिन के मुकाबले 1,939 कम रही। शहर में अब तक संक्रमण के 10,05,818 मामले सामने आ चुके हैं।
-कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27156 नए मामले सामने आए। इस बीच 14 मरीजों की मौत हो गई। जबकि 7827 मरीज ठीक हुए। राज्‍य में सक्रिय मामलों की संख्‍या 2,17,297 है।
-केरल में करीब 23000 Corona केस, 72 लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 53,92,652 हुई। 1,21,458 मरीजों का इलाज चल रहा है। 
-उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस संक्रमित 9 और लोगों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण के 15622 नए मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 2716 नए मामले राजधानी लखनऊ में सामने आए हैं।
-दिल्ली में घट रहे हैं Corona केस, 12527 नए मामले, 24 और लोगों की मौत
-गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12,753 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9,38,993 हो गई।
-ओडिशा में Corona के 10489 नए मामले, 3 और मरीजों की मौत
-पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,385 नए मामले सामने आए, जो रविवार को दर्ज किए गए मामलों से 5,553 कम हैं।


08:12 AM, 18th Jan
-कनाडा ने गंभीर बीमारी के बढ़ते जोखिम के मद्देनजर व्यस्कों के लिए फाइजर की एंटी-कोविड गोली ‘पैक्सलोविड’ के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है।
-कनाडा के स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान के मुताबिक त्वरित समीक्षा के बाद ‘पैक्सलोविड’ के इस्तेमाल की यह कहते हुए मंजूरी दी गयी है कि इसकी सुरक्षा और प्रभावशीलता की निगरानी जारी रहेगी। बयान में कहा गया है कि ‘पैक्सलोविड’ सहित कोई भी दवा टीकाकरण का विकल्प नहीं है।

08:11 AM, 18th Jan
-मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर ने एक बार फिर कोरोना को मात दी है और अपनी सार्वजनिक गतिविधियों की शुरुआत की है।
-मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, ओब्रेडोर दूसरी बार कोरोना संक्रमित होने के बाद अब वह स्वस्थ हो चुके हैं और बेहतर हैं।
-ओब्रेडोर ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार उनमें संक्रमण के लक्षण हल्के थे और उनकी रिकवरी जल्दी हो गई। उन्होंने कहा, 'जो चीज भी आपके लिए मददगार है, उनमें वैक्सीन, टीकाकरण और बूस्टर शॉट को मिस न करना।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूपी में ब्लैक फंगस की दस्तक, तीसरी लहर में मिला पहला मरीज