Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

CoronaVirus Live Updates : महाराष्‍ट्र में पाबंदी भी बेअसर, कोरोना से 1 दिन में 503 मरीजों की मौत, 68,631 नए केस, दिल्ली, गुजरात में टूटा रिकॉर्ड

Advertiesment
हमें फॉलो करें CoronaVirus Live Updates : महाराष्‍ट्र में पाबंदी भी बेअसर, कोरोना से 1 दिन में 503 मरीजों की मौत, 68,631 नए केस, दिल्ली, गुजरात में टूटा रिकॉर्ड
, रविवार, 18 अप्रैल 2021 (21:30 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस संक्रमण चिंताजनक स्तर पर पहुंच गया है। कोविड-19 रोगियों की संख्या 1.50 करोड़ और मृतकों की संख्या 1.75 लाख के करीब पहुंचने के नजदीक है। दिल्ली सहित 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ऑक्सीजन सिलेंडर, टीके की खुराक और रेमडेसिविर की मांग भी बढ़ गई है। कोविड-19 से जुड़ी हर जानकारी... 


09:32 PM, 18th Apr
महाराष्ट्र में पाबंदियां बेअसर साबित हो रही हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 68,631 नए मामले सामने आए हैं। 45,654 लोग डिस्चार्ज हुए और 503 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
सक्रिय मामले : 6,70,388
कुल डिस्चार्ज : 31,06,828
कुल मृत्यु : 60,473


दिल्ली में रिकॉर्ड मामले : दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 1 दिन में सबसे अधिक 25,462 नये मामले सामने आए। दिल्ली में 161 और मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण की दर बढ़कर 29.74 प्रतिशत हो गई जो कि अभी तक सबसे अधिक है। एक दिन पहले कोविड-19 के 24,375 नये मामले सामने आये थे और 167 मरीजों की मौत हुई थी। ताजा बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में ये नए मामले सामने आने से राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या बढ़कर 8,53,460 हो गई है, वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 12,121 हो गई है। बुलेटिन में कहा गया है कि एक दिन पहले कुल 85,620 जांच की गई थीं जिसमें 56,015 आरटी-पीसीआर जांच और 29,605 रैपिड एंटीजन जांच शामिल हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि अभी तक दिल्ली में 7.66 लाख से अधिक रोगी ठीक हो गए हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि दिल्ली में उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 74,941 हो गई है जो एक दिन पहले 69,799 थी। होम क्वारंटाइन में रह रहे लोगों की संख्या बढ़कर 34,938 हो गई है जो शनिवार को 32,156 थी, जबकि निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 13,259 हो गई है जो एक दिन पहले 11,235 थी।


गुजरात में 10 हजार से ज्यादा मामले : गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 10,340 मामले सामने आए। 3,981 लोग डिस्चार्ज हुए और 110 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
कुल मामले : 4,04,561
कुल डिस्चार्ज : 3,37,545
सक्रिय मामले : 61,647
कुल मृत्यु : 5,377

07:11 PM, 18th Apr
webdunia
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में कोरोना के तेजी बढ़ते मामले को लेकर लॉकडाउन का संकेत देते हुए बाहर से आने वाले लोगों से जल्द से जल्द लौटने की अपील करते हुए आज कहा कि महामारी की रोकथाम के लिए फिलहाल राज्य में रात्रि कर्फ्यू, सरकारी कार्यालयों में कार्यावधि घटाने, सभी धार्मिक स्थलों को बंद एवं सभी शैक्षणिक संस्थानों और उनकी परीक्षाओं को 15 मई तक स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है।
 
कुमार ने शनिवार को सर्वदलीय बैठक और आज जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पूरे बिहार में प्रतिदिन रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों को शाम पांच बजे के बाद ही बंद करने, सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, फल-सब्जी, मांस-मछली की दुकान को शाम छह बजे तक खुला रखने की अनुमति दी गई है।
 
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में सभी रेस्टोरेंट, ढाबा और भोजनालय में बैठकर भोजन करने को प्रतिबंधित कर दिया गया है लेकिन होम डिलिवरी और टेकअवे का संचालन रात्रि नौ बजे तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इसी तरह सभी धार्मिक स्थलों को पहले 30 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय लिया गया था, जिसे अब बढ़ाकर 15 मई कर दिया गया है।

06:53 PM, 18th Apr
राजस्थान में कोरोना के 10514 नए मामले
राजस्थान में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 10514 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,14,869 हो गई है तथा 42 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 3151 हो गई। राज्य में उपचाराधीन मरीज बढ़कर 67,387 हो गए हैं। रविवार को रिकॉर्ड 10514 नए मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 4,14,869 हो गई है जिसमें 67,387 रोगी उपचाराधीन है। पिछले 24 घंटे में जयपुर में 1963, जोधपुर में 1695, कोटा में 1116, उदयपुर में 1001, भीलवाड़ा में 550, अलवर में 546, अजमेर-बूंदी में 350-350, बीकानेर में 330, डूंगरपुर में 201 तथा सीकर में 197 नए मरीज सामने आए। उन्होंने बताया कि राज्य में 3084 और कोरोनावायरस संक्रमित ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 3,44,331 संक्रमित ठीक हो चुके है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोटा में 13, जोधपुर में सात, जयपुर-उदयपुर में चार -चार, बीकानेर में तीन, अलवर-चूरू में दो-दो, भरतपुर-दौसा-डूंगरपुर-गंगानगर-नागौर-राजसमंद-सीकर में एक-एक मरीजों की मौत हो गई।

06:43 PM, 18th Apr
कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप का असर संभल जिले के हयातनगर थाने पर पड़ा है जिसे सात पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने के बाद 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया। संभल के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने रविवार को बताया कि जिले के हयातनगर थाने के सात पुलिसकर्मियों की कोरोना वायरस संक्रमित होने की रिपोर्ट आई है, इसलिए संबंधित दिशानिर्देशों के अनुसार थाने को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी कई पुलिसकर्मियों की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। मिश्र के अनुसार हयातनगर थाने के बंद रहने के दौरान उसका कामकाज सराय तरीन पुलिस चौकी से संचालित किया जाएगा।

06:04 PM, 18th Apr
इंदौर में रेमडेसिविर इंजेक्शन के 125 डिब्बे इंदौर हवाई अड्डे पर पहुंच गए हैं। इन डिब्बों में 12,000 रेमडेसिविर इंजेक्शन है। जिन्हें आगे हवाई जहाजों के जरिए अलग-अलग जगहों पर पहुंचाया जाएगा।

04:02 PM, 18th Apr
-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात की रविवार को समीक्षा की और 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को टीका लगाने की जरूरत पर जोर दिया।
-प्रधानमंत्री ने स्थानीय प्रशासन से लोगों की पूरी संवेदनशीलता के साथ मदद करने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि महामारी को रोकने के लिए सरकार के साथ समाज का सहयोग जरूरी है।
-मोदी ने ट्रैकिंग, ट्रेसिंग और टेस्टिंग पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वायरस के प्रसार को रोकने के लिए इसका पूरी तरह से पालन किया जाना ठीक उसी तरह जरूरी है, जिस तरह से संक्रमण की पहली लहर को काबू किया गया था।

04:01 PM, 18th Apr
-भाजपा के पितृ पुरुष कहे जाने वाले कुशाभाऊ ठाकरे के दो भतीजों की यहां तीन दिन के अंतराल में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई।
-कुशाभाऊ ठाकरे के परिवार की प्रसन्ना प्रधान ने बताया कि ठाकरे के भतीजे शिरीष ठाकरे (59) की शहर के महाराजा तुकोजीराव चिकित्सालय (एमटीएच) में रविवार सुबह मौत हो गई। वह कोरोना वायरस संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती थे।
-एमटीएच के प्रभारी डॉ. प्रमेंद्र ठाकुर ने बताया कि संक्रमण से जूझ रहे शिरीष ठाकरे को लगातार ऑक्सीजन दी जा रही थी, लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।
-प्रधान के मुताबिक कुशाभाऊ ठाकरे के एक अन्य भतीजे शैलेश ठाकरे (62) की शहर के एक अन्य अस्पताल में महामारी के इलाज के दौरान तीन दिन पहले मौत हो गई थी।


11:16 AM, 18th Apr
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोविड-19 संबंधी हालात की समीक्षा के लिए रविवार को एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
-प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में कोविड-19 संबंधी हालात की समीक्षा के लिए पूर्वाह्न 11 बजे एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में वाराणसी में कोविड-19 से लड़ाई में मदद कर रहे चिकित्सक, शीर्ष अधिकारी और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल होंगे।‘
-वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के बड़े शहरी केंद्रों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेज बढ़ोतरी देखी गई है।


09:47 AM, 18th Apr
webdunia
-देश में घातक हुआ कोरोना, 24 घंटे में 2,61,500 नए मामले, 1500 से ज्यादा की मौत
-स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार, 1 दिन में 1,38,423 स्वस्थ होकर घर लौटे। 
-अब तक कुल 1,47,88,109 संक्रमित, 18,01,316 एक्टिव मामले, 1,28,09,643 रिकवर, 1,77,150 की मौत। 
-12,26,22,590 को लगा कोरोना का टीका। 

08:59 AM, 18th Apr
-दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 24,375 नए मामले सामने आए, जो राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामलों की अब तक की सर्वाधिक दैनिक संख्या है। इसके साथ ही 167 लोगों की बीमारी के कारण मौत हो गई।
-दिल्ली में संक्रमण दर भी 24.56 प्रतिशत हो गई जिसका मतलब है कि हर चार नमूनों में से एक व्यक्ति संक्रमित निकला है।
-छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 16,083 नए लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,32,495 हो गई है।

08:59 AM, 18th Apr
-ओडिशाा में कोरोनावायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। यहां 17 दिनों में 22,822 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। 
-कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए सरकार ने नाइट कर्फ्यू समेत कई कदम उठाए हैं।   
-ओडिशा सरकार ने कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने के उद्देश्य से शनिवार को पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से लगते 10 जिलों में सप्ताहांत बंदी लागू कर दी। राज्य सरकार ने चार जिलों- सुंदरगढ़, संबलपुर, नवपाड़ा और खुर्दा- को ‘रेड जोन’ के तौर पर वर्गीकृत किया है।

08:58 AM, 18th Apr
-हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में शनिवार को एक दिन में संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 7,717 नए मामले सामने आए और महामारी से 32 लोगों की मौत हो गई।
-महामारी से राज्य में अब तक 3,386 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कुल 3,49,794 लोग संक्रमित हुए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑक्सीजन की कमी के चलते जा रही लोगों की जान, वहीं BJP नेताओं ने पूजा और फोटो के लिए टैंकर को 2 घंटे तक रोका