राजस्थान में रविवार को कोरोनावायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 10514 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,14,869 हो गई है तथा 42 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 3151 हो गई। राज्य में उपचाराधीन मरीज बढ़कर 67,387 हो गए हैं। रविवार को रिकॉर्ड 10514 नए मामले आने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 4,14,869 हो गई है जिसमें 67,387 रोगी उपचाराधीन है। पिछले 24 घंटे में जयपुर में 1963, जोधपुर में 1695, कोटा में 1116, उदयपुर में 1001, भीलवाड़ा में 550, अलवर में 546, अजमेर-बूंदी में 350-350, बीकानेर में 330, डूंगरपुर में 201 तथा सीकर में 197 नए मरीज सामने आए। उन्होंने बताया कि राज्य में 3084 और कोरोनावायरस संक्रमित ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 3,44,331 संक्रमित ठीक हो चुके है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोटा में 13, जोधपुर में सात, जयपुर-उदयपुर में चार -चार, बीकानेर में तीन, अलवर-चूरू में दो-दो, भरतपुर-दौसा-डूंगरपुर-गंगानगर-नागौर-राजसमंद-सीकर में एक-एक मरीजों की मौत हो गई।