Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोनावायरस Live Updates : तृणमूल कांग्रेस के पार्षद की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत

हमें फॉलो करें कोरोनावायरस Live Updates : तृणमूल कांग्रेस के पार्षद की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत
, बुधवार, 5 अगस्त 2020 (20:50 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के 52,509 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 19 लाख के पार हो गई जबकि 39,795 लोगों की मौत। कोरोना वायरस से जुड़ी हर जानकारी...

-ओडिशा में कोविड-19 से निपटने की कोशिशों में जुटे हजारों लोगों का मनोबल ऊंचा करने की कवायद के तहत मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्यवासियों से बुधवार को मौन रखने और संक्रमण से बचने के लिए दिशा निर्देशों का पालन करने की शपथ लेने की अपील की।

-भारत में कोविड-19 के 52,509 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 19,08,524 हुई जबकि 857 लोगों की जान जाने से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 39,795 पर पहंची।
-देश में कोरोना वायरस संक्रमित 5,86,244 मरीजों का इलाज जारी है और 12,82,215 लोग ठीक हो चुके हैं।

-भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार देश में 4 अगस्त तक कुल 2,14,84,402 नमूनों की जांच हो चुकी थी, जिनमें से 6,19,652 नमूनों की जांच मंगलवार को ही की गई।

-कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर देश में 67.19 प्रतिशत है वहीं दूसरी ओर मृतक दर में गिरावट दर्ज की गई है और अब यह 2.09 प्रतिशत है।

-मुख्यमंत्री शिवराज से चौहान की चिरायु अस्पताल से छुट्टी। मंगलवार को कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

-आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 857 लोगों की जान गई, उनमें से सबसे अधिक 300 लोग महाराष्ट्र के थे। इसके बाद कर्नाटक के 110, तमिलनाडु के 108, आंध्र प्रदेश के 67, पश्चिम बंगाल के 54, उत्तर प्रदेश के 39, गुजरात के 25, पंजाब के 20, राजस्थान तथा बिहार के 17-17, तेलंगाना के 13, मध्य प्रदेश तथा दिल्ली के 12-12, जम्मू-कश्मीर के 10, ओडिशा के नौ, छत्तीसगढ़ तथा हरियाणा के आठ-आठ, असम के छह, उत्तराखंड के पांच, गोवा के चार, केरल तथा झारखंड के तीन-तीन, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह, पुडुचेरी तथा त्रिपुरा के दो-दो, चंडीगढ़ का एक व्यक्ति था।

-देश में अब तक कुल 39,795 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से सबसे अधिक 16,142 लोग महाराष्ट्र के हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 4,349, दिल्ली में 4,033 , कर्नाटक में 2,704, गुजरात में 2,533, उत्तर प्रदेश में 1,817, पश्चिम बंगाल में 1,785, आंध्र प्रदेश में 1,604 और मध्य प्रदेश में 962 लोगों की मौत हुई।
 
वहीं राजस्थान में 732, तेलंगाना में 576, पंजाब में 462, हरियाणा में 448, जम्मू-कश्मीर में 417, बिहार में 347, ओडिशा में 216, झारखंड में 128, असम में 115, उत्तराखंड में 95 और केरल में 87 लोगों की मौत हुई।
 
छत्तीसगढ़ में 69, पुडुचेरी में 58 , गोवा में 60, त्रिपुरा में 30, चंडीगढ़ में 20, हिमाचल प्रदेश में 14, अंडमान-निकोबार द्वीपसमहू में 12, लद्दाख और मणिपुर में सात-सात, मेघालय और नगलैंड में पांच-पांच, अरुणाचल प्रदेश में तीन, दादरा-नगर हवेली तथा दमन-दीव में दो और सिक्किम में एक व्यक्ति की मौत हुई।

-उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक भी कोविड-19 के मरीज हो गए हैं।
-प्रदेश के कानून मंत्री पाठक ने बुधवार को एक ट्वीट में कहा कि कोरोना के लक्षण होने के बाद मैंने डॉक्टरों की सलाह पर अपना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

पश्चिम बंगाल स्थित उत्तर 24 परगना जिले के बिधाननगर नगर निगम के तृणमूल कांग्रेस पार्षद सुभाष बोस की कोरोनावायरस संक्रमण के कारण बुधवार को मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सोने की कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, लगातार क्यों बढ़ रही हैं कीमतें? जानिए कारण