Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बड़ी खबर, राजस्थान के कंटेनमेंट एरिया में फिर लॉकडाउन, 13 जिलों में रात का कर्फ्यू

Advertiesment
हमें फॉलो करें बड़ी खबर, राजस्थान के कंटेनमेंट एरिया में फिर लॉकडाउन, 13 जिलों में रात का कर्फ्यू
, सोमवार, 30 नवंबर 2020 (13:54 IST)
जयपुर। राजस्थान सरकार ने राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए कंटेनमेंट एरिया में 31 दिसंबर तक फिर से लॉकडाउन लागू करने और 13 जिलों में रात में कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। इन सभी 13 जिलों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा और इस दौरान सभी बाजार, कार्यालय और वाणिज्यिक परिसर बंद रहेंगे।
 
प्रमुख शासन सचिव (गृह) अभय कुमार द्वारा जारी दिशा निर्देशों में कहा गया है कि निरुद्ध क्षेत्रों का प्रभावी सीमांकन संक्रमण फैलने की श्रृंखला को तोड़ने और संक्रमण को काबू करने के लिए महत्वपूर्ण है। राज्य में सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग और शैक्षणिक संस्थान 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे।
 
कुमार ने कहा कि संबंधित जिलाधिकारी एवं जिला दंडाधिकारी भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार निरुद्ध क्षेत्रों का निर्धारण करेंगे। केवल आवश्यक गतिविधियों की ही अनुमति दी जायेगी।
 
13 जिलों में नाइट कर्फ्यू : सरकार ने राज्य के 5 और जिलों नागौर, पाली, टोंक, सीकर और गंगानगर में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया है। इससे पहले कोटा, जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर और भीलवाड़ा में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया गया था।
 
शादी में 100 लोगों की अनुमति : विवाह समारोहों में यह सुनिश्चित किया जायेगा कि आमंत्रित मेहमानों की संख्या 100 से अधिक नहीं होगी और कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखना एवं मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके अलावा ‘मास्क के बिना प्रवेश निषेध’ का सख्ती से पालन किया जाएगा। इसी तरह अंतिम संस्कार में 20 से अधिक लोग भाग नहीं ले सकेंगे। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'अत्यंत खराब' श्रेणी में, AQI 413 दर्ज