नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दावा किया कि डेल्टा के बाद अब कोरोना का एक और नया स्वरूप 'लैम्बडा' सामने आया है। यह वेरिएंट सबसे पहले पेरू में पाया गया था और 29 देशों में कहर ढा रहा है।
WHO को आशंका है कि लैम्बडा वेरिएंट तेजी से लोगों को संक्रमित कर सकता है। इतना ही नहीं यह एंटीबॉडीज को भी प्रभावित कर सकता है। हालांकि इस वायरस को समझने के लिए शोध की आवश्यकता है।
चिली में 60 दिनों में सामने आए कोरोना के मामलों में 32 फीसदी यही वेरिएंट पाया गया है। पेरू में भी अप्रैल के बाद से 81 प्रतिशत मरीज कोरोना के इस वेरिएंट से संक्रमित है। अर्जेंटीना और एक्वाडोर में भी इसके मामले सामने आए हैं।
उल्लेखनीय है कि दुनिया में अबतक कोरोनावायरस के डेल्टा वैरिएंट ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है। इस वैरिएंट की वजह से लाखों लोग की मौत हो गई है।