नई दिल्ली। देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर इंतजार किया जा रहा है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा है कि सरकार जल्द ही कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन प्रयोग की मंजूरी दे सकती है।
खबरों के अनुसार सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII)के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि कंपनी ने वैक्सीन के करीब 50 मिलियन डोज तैयार किए हैं।
बता दें कि ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और एस्ट्राजेनेका मिलकर कोरोना वैक्सीन बना रहा है। ऑक्सफोर्ड ने टीके के लिए भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) से समझौता किया है।
भारतीय औषध नियामक की नजर ब्रिटेन के औषध नियामक पर है जो ऑक्सफोर्ड द्वारा निर्मित कोविड-19 के टीके को जल्द मंजूरी दे सकता है।
भारत बायोटेक, सीरम इंस्टीट्यूट और फाइजर ने इस महीने की शुरुआत में अपने कोविड-19 टीकों के आपात इस्तेमाल के लिए भारत के औषध महा नियंत्रक (डीसीजीआई) को आवेदन दिया था। फाइजर निर्मित टीके को ब्रिटेन, अमेरिका और बहरीन समेत कई देश मंजूरी दे चुके हैं।