Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिका में 3 हफ्तों में डबल हुए कोरोना केसेस, अर्जेंटिना में 1 लाख से ज्यादा की मौत

हमें फॉलो करें अमेरिका में 3 हफ्तों में डबल हुए कोरोना केसेस, अर्जेंटिना में 1 लाख से ज्यादा की मौत
, गुरुवार, 15 जुलाई 2021 (11:13 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका में कोविड-19 के मामलों में गिरावट के महीनों बाद फिर से वृद्धि देखी जा रही है और पिछले तीन हफ्तों में हर दिन नए मामलों की संख्या दुगुनी हो रही है। इसके पीछे तेजी से फैल रहा डेल्टा स्वरूप, टीकाकरण की कम दर और अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस पर एकत्रित हुई भीड़ वजह है।
 
जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को एक दिन में संक्रमण के मामलों की संख्या में 23,600 की वृद्धि हुई जबकि 23 जून को यह 11,300 तक थी। दो राज्यों मेन तथा दक्षिण डकोटा में पिछले दो हफ्तों में संक्रमण के मामले बढ़े हैं।
 
वाशिंगटन विश्वविद्यालय के सेंट लुइस में स्कूल ऑफ मेडिसिन के संक्रामक रोग प्रभाग के सह-निदेशक डॉ. बिल पाउडरली ने कहा, 'यह कोई संयोग नहीं है जब स्वतंत्रता दिवस के सप्ताहांत के बाद ठीक उसी वक्त हम मामले बढ़ते हुए देख रहे हैं जब हमें ऐसा होने की उम्मीद थी।'
 
रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के अनुसार, जिन पांच राज्यों में दो हफ्तों में कोरोना वायरस के मामले सबसे अधिक बढ़े हैं वहां टीकाकरण की दर कम हैं। ये 5 राज्य मिसौरी (45.9 प्रतिशत), अरकंसास (43 प्रतिशत), नेवेडा (50.9 प्रतिशत), लुइसियाना (39.2 प्रतिशत) और उटाह (49.5 प्रतिशत) है।
 
संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच लॉस एंजिलिस काउंटी और सेंट लुइस जैसे स्थानों पर स्वास्थ्य प्राधिकारी टीका लगवा चुके लोगों से भी सार्वजनिक स्थानों पर फिर से मास्क पहनने की अपील कर रहे हैं। शिकागो के अधिकारियों ने मंगलवार को एलान किया कि मिसौरी और अरकंसास से आने वाले उन लोगों को 10 दिन के लिए पृथक वास करना होगा या कोविड-19 से संक्रमित न पाए जाने की जांच रिपोर्ट दिखानी होगी, जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है।
 
अर्जेंटीना में संक्रमण से मौत का आंकड़ा 1 लाख के पार :  अर्जेंटीना में कोरोना वायरस के कारण बीते 24 घंटे में 614 लोगों की मौत के बाद यहां मृतक संख्या बढ़कर 1,00,250 हो गई। राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज की सरकार के सलाहकार चिकित्सक लुईस कामेरा ने कहा, कि मुझे बुरा लग रहा है। हमने ऐसा नहीं सोचा था। ये बहुत दुखदायी आंकड़े हैं। उन्होंने मौत के मामले बढ़ने के पीछे लॉकडाउन के दौरान की गई चूक और साथ ही क्षेत्र में कोविड-19 के अलग-अलग स्वरूपों के प्रकोप को इसकी वजह बताया।
 
ब्राजील में 57736 नए मामले : ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 57,736 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,92,09,729 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार इस अवधि में कोरोना से 1,556 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,37,394 हो गई है।
 
ब्रिटेन में कोरोना के 42,302 नए मामले : ब्रिटेन में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 42,302 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले 6 महीने में एक दिन में आने वाले कोरोना के सबसे अधिक मामले हैं। देश में अब तक इस महामारी से 52 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुये हैं और 1,29,000 लोगों की मौत हुई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates : वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, बाबतपुर एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने की अगवानी