नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वाले शख्स के परिवार को 4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 83 हो गई है। भारत में कोरोना वायरस से 2 लोगों की मौत हो चुकी है।
सरकार ने कोरोना को आपदा घोषित किया है। गृह मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की मौत होने पर परिजनों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।
इनमें दिल्ली और कर्नाटक में हुई 1-1 व्यक्ति की मौत के मामले भी शामिल हैं। सऊदी अरब से हाल में लौटे कलबुर्गी के 76 वर्षीय एक व्यक्ति की गुरुवार को मौत हो गई थी।
दिल्ली की 68 वर्षीय एक महिला की शुक्रवार की रात राममनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में मौत हो गई थी। खबरों के महिला को बेटे से कोरोना का संक्रमण हुआ था। बेटे का इलाज चल रहा है।
इधर लखनऊ में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया है। केंद्र सरकार ने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार हर तरह से अलर्ट पर है।