Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Covid-19: दिल्‍ली में बढ़ी कोरोना की 'R-value', एक आदमी दो को कर रहा संक्रमित, क्‍या ये चौथी लहर की शुरुआत है?

हमें फॉलो करें Covid-19: दिल्‍ली में बढ़ी कोरोना की 'R-value', एक आदमी दो को कर रहा संक्रमित, क्‍या ये चौथी लहर की शुरुआत है?
, शनिवार, 23 अप्रैल 2022 (13:12 IST)
नई दिल्ली,  कोरोना की रफ्तार अब धीरे धीरे पैर पसार रही है। एक ऐसी स्‍टडी सामने आई है जो चिंता में डाल रही है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IIT Madras) द्वारा की गई एक रिसर्च के मुताबिक दिल्ली का कोविड-19 आर-मूल्य (R Value) इस सप्ताह 2.1 दर्ज किया गया।

यह कोविड-19 के प्रसार का संकेत देता है। इसका अर्थ है कि दिल्‍ली में कोरोना वायरस से संक्रमित प्रत्येक व्यक्ति दो अन्य लोगों को संक्रमित कर रहा है।

'आर' यानी प्रजनन मूल्य इंगित करता है कि एक संक्रमित व्यक्ति अन्य कितने व्यक्तियों को संक्रमित कर सकता है। यदि यह एक से नीचे चला जाता है तो इसे महामारी की समाप्ति मान लिया जाता है।

कम्प्यूटेशनल मॉडलिंग द्वारा प्रारंभिक विश्लेषण आईआईटी-मद्रास के गणित विभाग और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर कम्प्यूटेशनल मैथमेटिक्स एंड डेटा साइंस द्वारा किया गया था।

'पीटीआई-भाषा' को दी गई जानकारी के अनुसार इस सप्ताह दिल्ली का 'आर-मूल्य' 2.1 दर्ज किया गया था। विश्लेषण में पाया गया कि वर्तमान में भारत का 'आर-मूल्य' 1.3 है।

यह पूछे जाने पर कि क्या यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह दिल्ली में कोविड-19 की संभावित चौथी लहर की शुरुआत है। इस पर आईआईटी-मद्रास के गणित विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ जयंत झा ने कहा कि एक और लहर की शुरुआत की घोषणा करना जल्दबाजी होगी।

उन्होंने बताया कि 'हम अभी केवल यह कह सकते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति दो अन्य लोगों को प्रभावित कर रहा है, लेकिन हमें लहर की शुरुआत की घोषणा करने के लिए थोड़ा इंतजार करने की आवश्यकता है।

हम अभी लोगों की रोग प्रतिरक्षा की स्थिति के बारे में नहीं जानते हैं और ये भी नहीं जानते हैं कि जो लोग जनवरी में तीसरी लहर के दौरान प्रभावित हुए हैं, वे फिर से प्रभावित हो रहे हैं या नहीं’  

गौरतलब है कि दिल्ली में कोविड-19 के मामलों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। शहर में शुक्रवार को 4.64 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ 1,042 नए कोविड मामले दर्ज किए। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया था कि अप्रैल के पहले पखवाड़े में दिल्ली से लिए गए अधिकांश नमूनों में ओमिक्रॉन के उप प्रकार बीए.2.12 का पता चला है और यह शहर में कोविड​​​​-19 के मामलों में हालिया उछाल के पीछे का कारण हो सकता है!

एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि 'नये उप-प्रकार बीए.2.12 (52 प्रतिशत नमूने) और बीए.2.10 (11 प्रतिशत नमूने) उच्च संचरण दिखा रहे हैं और हाल ही में दिल्ली से अनुक्रमित कुल नमूनों में से 60 प्रतिशत से अधिक में पाए गए हैं'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जहांगीरपुरी हिंसा : ED ने अंसार के खिलाफ दर्ज किया मनी लांड्रिंग का केस