नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में 8,329 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित हुए, 4,216 व्यक्तियों ने कोरोना से हराया, महामारी से 10 लोगों की मौत हो गई। पिछले 10 दिन में कोरोना के 52,472 मामले सामने आए। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 40,000 हजार पार पहुंच गई।
देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आ रहे हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 3081 नए मामले सामने आए। केरल में 2415, दिल्ली में 655, कर्नाटक में 525 और हरियाणा में 327 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस से अब तक कुल 4 करोड़ 32 लाख 13 हजार 435 संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4 करोड़ 26 लाख 48 हजार 308 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, 5 लाख 24 हजार 757 लोगों की मौत हो गई और 40 हजार 370 मरीजों का इलाज चल रह है।
दैनिक संक्रमण दर 2.26 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.50 प्रतिशत दर्ज की गई। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.70 प्रतिशत है। 0.09 प्रतिशत मरीजों का इलाज चल रहा है। है। मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।
मुंबई फिर हॉट स्पॉट : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में फिर कोरोना डराने लगा है। यहां पिछले 24 घंटे में 1 हजार 956 मामले सामने आए हैं। 9191 मरीजों का इलाज चल रहा है। गुरुवार की तुलना में करीब 250 मामले ज्यादा आए हैं। इस बीच, मुंबई में अधिकारियों को कोरोना टेस्ट बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लोगों से वैक्सीन लगाने की अपील भी की गई है।
दिल्ली में भी डरा रहा है कोरोना : दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को कोविड-19 के 622 नए मामले आए, जबकि दो संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। संक्रमण दर भी बढ़कर 3.17 प्रतिशत हो गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनावायरस के मामलों में वृद्धि की वजह लोगों द्वारा ढिलाई बरतना और छुट्टियों का दौर है।
जानवरों में भी फैल रहा है कोरोना : ICMR की एक सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक देश में 20 प्रतिशत पशुओं में कोरोनावायरस के खिलाफ एंटीबॉडी पाई गई। कुत्ता, बिल्ली, शेर, तेंदुआ और हिरण समेत कई जानवर इसके शिकार हुए हैं।
पिछले 24 घंटे में 3 लाख 35 हजार 50 कोविड परीक्षण किए गए। देश में अब तक कुल 85 करोड़ 41 लाख 98 हजार 288 कोविड परीक्षण किए जा चुके हैं। देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 194.76 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं।