Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोरोनावायरस Live Updates : मुंबई पुलिस के 1,233 कर्मी कोरोनावायरस से हुए ठीक

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोरोनावायरस Live Updates : मुंबई पुलिस के 1,233 कर्मी कोरोनावायरस से हुए ठीक
, शनिवार, 13 जून 2020 (21:40 IST)
नई दिल्ली/ पेरिस। भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले 3 लाख 8 हजार को पार कर गए हैं। शनिवार रात तक दुनिया में 76 लाख 89 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना संक्रमित थे, जबकि यह खतरनाक वायरस अब तक 4 लाख 26 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट...

- कर्नाटक में कोरोना वायरस के 308 नए मामले, तीन और लोगों की मौत
- अहमदाबाद जिले में कोरोना वायरस के 344 नए मामले, 26 लोगों की मौत
- तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण से 30 और लोगों की मौत
- आंध्रप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 222 नए मामले सामने आए
- नगालैंड में कोविड-19 संक्रमण के 7 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की कुल संख्या 163 हुई
- असम में कोविड-19 के 25 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 3,718 पहुंची
- उत्तराखंड में कोविड-19 संक्रमण के 35 नए मामले सामने आए, दो की मौत
- त्रिपुरा में कोविड-19 के 37 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1000 के पार हुई
-  मुंबई पुलिस के 1,233 कर्मी कोविड-19 से स्वस्थ हुए
- भारत ने फिनलैंड, डेनमार्क, एस्टोनिया और लातविया से अपने 227 नागरिकों को निकाला
- त्रिपुरा में कोविड-19 के 39 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 964 हुई
- उप्र में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 385 पहुंची
- सेना का बयान, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अग्रिम इलाकों में कोविड-19 संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया 
- दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति पर एलजी और मुख्यमंत्री के साथ बैठक करेंगे अमित शाह
-ओडिशा में कोरोनावायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 225 मामले, कुल मामले बढ़कर 3,723 हुए
-इंदौर में कोविड-19 की चपेट में आये 101 वर्षीय बुजुर्ग ने तोड़ा दम
-महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को कहा कि सरकार ने निजी लैब द्वारा की जाने वाली कोविड-19 की जांच की कीमत 4,500 रुपए से घटाकर 2,200 रुपए कर दी है।
-मध्यप्रदेश के 462 गांवों में 951 लोग संक्रमित, 32 लोगों की मौत
-कोविड-19 के 6 नए मामले आने के बाद बीजिंग में कई बाजार बंद
-जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 से एक और मौत, मृतक संख्या 54 हुई
-राजस्थान में कोरोनावायरस से 3 और लोगों की मौत, संक्रमण के 118 नए मामले आए सामने
-WHO ने कहा कि प्रकोप के चलते प्रसव के दौरान मौत के मामले बढ़े
-भारत में कोरोना वायरस से 3,08,993 संक्रमित, अब तक 8884 लोगों की मौत, 1,54,330 मरीज स्वस्थ हुए
-पिछले 24 घंटों में 11458 नए मामले, 386 की मौत
-मथुरा में महिला डॉक्टर समेत 3 और लोग संक्रमित पाए गए
-इंदौर में कोरोना वायरस के 57 नए मामले, आंकड़ा 4029 के पार, 2 की मौत
webdunia
-दुनियाभर में 4,26,530 लोगों की मौत
-पूरी दुनिया में 76,89,467 लोग संक्रमित, विश्वभर में 38,94,061 मरीज स्वस्थ
-ब्राजील में 41,828 लोगों की मौत, विश्व में मृतकों के मामले में दूसरे नंबर पर
-मेक्सिको ने अगले हफ्ते से देश के आधे हिस्से में कारोबारों को फिर से खोलने की तिथि निर्धारित करनी शुरू की। वैश्विक महामारी के चलते देश में शुक्रवार को रिकॉर्ड 5,222 मामले सामने आए और 504 लोगों की मौत हो गई।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नामों की गफलत को लेकर कोविड-19 के मरीज को ही दे दी छुट्टी!