Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोनावायरस Live Updates : पुडुचेरी में PCC अध्यक्ष कोविड-19 से संक्रमित

हमें फॉलो करें कोरोनावायरस Live Updates : पुडुचेरी में PCC अध्यक्ष कोविड-19 से संक्रमित
, शनिवार, 29 अगस्त 2020 (19:30 IST)
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमण का पता लगाने के लिए देश में अब तक कुल 3,94,77,848 परीक्षण किए जा चुके हैं और पिछले 2 हफ्तों में ही एक करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की गई है। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी....


07:40 PM, 29th Aug
पुडुचेरी के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (पीसीसी) अध्यक्ष ए वी सुब्रमण्यम शनिवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए और उन्हें घर में पृथकवास में रहने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि सुब्रमण्यम के नमूनों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई। पुडुचेरी विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सुब्रमण्यम को घर में पृथकवास में रखा गया है।

07:37 PM, 29th Aug
जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 546 नये मामले सामने आए, जबकि इस संक्रमण से ग्रस्त सात और लोगों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

07:37 PM, 29th Aug
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 390 हो गई है।

02:12 PM, 29th Aug
-अरुणाचल प्रदेश में 112 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद शनिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,745 हो गए।
-अमेरिका की नियामक संस्था ने अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के सभी मरीजों को रेमडेसिविर दवा देने की अनुमति दे दी है।

12:39 PM, 29th Aug
-कोविड-19 का उपचार करा रहे केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। 
-नाइक को कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित होने के बाद 12 अगस्त को यहां पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

12:13 PM, 29th Aug
-महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 5 पुलिसकर्मियों की कोरोना से  मौत, 151 संक्रमित। 
-राज्य में अब तक 14,792 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित। इनमें से 2,772 एक्टिव मामले, 11,867 रिकवर और 153 की मौत।

11:51 AM, 29th Aug
-उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में शनिवार को कोविड-19 के 126 नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 87 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है।
-जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी ने बताया कि जनपद में अब तक 7,729 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं। संक्रमितों में से जिले में 6,682 लोग उपचार के दौरान ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि 1001 मरीजों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
- कोरोना वायरस की वजह से 45 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

11:46 AM, 29th Aug
-उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना शनिवार को कोरोना संक्रमित
-उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है। मेरा निवेदन है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया अपनी जाँच करवा लें।'

11:11 AM, 29th Aug
 -राजस्थान रॉयल्स के क्षेत्ररक्षण कोच दिशांत याग्निक कोविड-19 वायरस से उबर गये हैं और लगातार दो जांच में नेगेटिव आने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले यहां अपनी टीम से जुड़ गये हैं।
-37 साल के याग्निक को 12 अगस्त को टीम की रवानगी से पहले वायरस से संक्रमित पाया गया था।
-हालांकि वह 6 दिन के पृथकवास में रहेंगे और तीन कोविड-19 जांच में नेगेटिव आने के बाद टीम की ट्रेनिंग से जुड़ेंगे। 

09:55 AM, 29th Aug
-भारत में एक दिन में कोरोनावायरस के 76,472 नए मामले सामने आए, 1021 की मौत।
-संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,63,972 हुई। इनमें से 7,52,424 एक्टिव मामले, 26,48,998  स्वस्थ और 62550 की मौत।
- पिछले 24 घंटे में 65050 लोग स्वस्थ, रिकवरी रेट बढ़कर 76.28% हुआ।
webdunia
 

08:28 AM, 29th Aug
कोरोनावायरस काल में हवाई सफर के लिए DGCA की नई Guidelines, केस 34 लाख के पार

08:28 AM, 29th Aug
-हरियाणा में Weekend पर नहीं होगा लॉकडाउन, अब सोमवार और मंगलवार को बंद रहेंगी दुकानें
-गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज करा रहे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के स्वास्थ्य में संतोषजनक सुधार हो रहा है।

08:27 AM, 29th Aug
-मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 1252 नए मामले सामने आए। अब तक 59433 संक्रमित।
-राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 17 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 1323 हो गई।
-इंदौर में फिर Corona विस्फोट, 226 नए पॉजिटिव मरीज मिले, 5 नई मौतें, कुल संक्रमित 12455।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमित शाह हुए स्वस्थ, जल्द ही अस्पताल से होगी छुट्टी