Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोनावायरस Live Updates : गृह मंत्रालय ने जारी की Unlock-3 के लिए गाइडलाइन, 1 अगस्त से हटेगा नाइट कर्फ्यू

हमें फॉलो करें कोरोनावायरस Live Updates :  गृह मंत्रालय ने जारी की Unlock-3 के लिए गाइडलाइन, 1 अगस्त से हटेगा नाइट कर्फ्यू
, बुधवार, 29 जुलाई 2020 (21:30 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में अब तक 15 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए हैं। कोविड-19 से जुड़ी हर जानकारी...


11:59 PM, 29th Jul
गुजरात में बुधवार को कोविड-19 के 1 दिन में सर्वाधिक 1,144 नए मामले सामने आए हैं वहीं 24 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।

09:55 PM, 29th Jul
उत्तराखंड में बुधवार को दो और कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई जबकि 279 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6866 हो गई।

09:54 PM, 29th Jul
पंजाब में बुधवार को कोविड-19 से 25 मरीजों की मौत हो गई और 568 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 14,946 हो गई।

09:52 PM, 29th Jul
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान चार और व्यक्ति की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर अबतक प्रदेश में 273 लोग इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं।

07:37 PM, 29th Jul
गृह मंत्रालय ने अनलॉक-3 की लिए जारी की गाइडलाइन। 1 अगस्त से हटाया गया नाइट कर्फ्यू। 31 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज। 5 अगस्त से जिम खोलने की मंजूरी। मेट्रो और सिनेमा हॉल पर जारी रहेगी रोक। 

02:38 PM, 29th Jul
-तमिलनाडु के राजभवन में तीन और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित एक सप्ताह तक पृथक-वास में रहेंगे।
-हेटेरो समूह का हिस्सा हेटेरो लैब्स ने बुधवार को कोविड- 19 के इलाज में काम आने वाली फेविपिराविर जेनेरिक दवा पेश की है। इसे ‘फेविविर’ ब्रांड नाम के तहत बाजार में उतारा गया है।
-मणिपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया है। यहां स्थित रिम्स अस्पताल में 56 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार को मौत हो गई।
-राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को 6 और मौत दर्ज की गई। इससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 650 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में 328 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 38,964 हो गयी जिनमें से 10,745 रोगी उपचाराधीन हैं।

11:29 AM, 29th Jul
-उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस की स्थिति में थोड़ा सुधार आया।
-मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है। यह आंकड़ा पांच हजार के करीब पहुंच गया है।
-अब तक कोविड-19 के 4,904 मरीजों में से 40 की मौत हुई है। गौतम बुद्ध नगर में संक्रमित मरीजों में से 4,145 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 84.5 है।

11:02 AM, 29th Jul
अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में सप्ताहांत में पूर्ण लॉकडाउन
-कोरोनावायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अंडमान-निकोबार प्रशासन ने एक अगस्त से सप्ताहांत में पूर्ण लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है। 

10:54 AM, 29th Jul
-देश में कोरोनावायरस से पिछले 24 घंटे में 768 लोगों की मौत। कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15.31 लाख हुई। इनमें से 5,09,447 एक्टिव मामले, 9,88,029 स्वस्थ और 34,193 लोगों की मौत।
-ICMR के अनुसार, मंगलवार को देश में 4,08,855 सेम्पल्स की जांच की गई। अब तक कुल 1,77,43,740 सेम्पल्स जांचें गए।

08:34 AM, 29th Jul
-मिजोरम में 11 नए मामले मिले, अब तक 395 लोग कोरोना संक्रमित। इसमें से 198 स्वस्थ हुए जबकि 197 एक्टिव मामले।

08:07 AM, 29th Jul
-कोविड-19 महामारी के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सेनिटाइजर की बिक्री और भंडारण के लिए लाइसेंस की अनिवार्यता समाप्त कर दी है, ताकि इसे लोगों के बीच व्यापक रूप से उपलब्ध कराया जा सके।

08:07 AM, 29th Jul
-कोरोनावायरस से संबंधित गैर प्रमाणित वीडियो सोमवार को साझा करने के बाद ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे के ट्वीट करने पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है।

08:07 AM, 29th Jul
-मध्यप्रदेश के मंत्री तुलसीराम सिलावट कोरोनावायरस की चपेट में, पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई

08:06 AM, 29th Jul
-पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार ने फैसला किया है कि कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों के शवों को उनके परिवार के सदस्यों को देखने की अनुमति होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Unlock 3 की गाइडलाइंस, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद