Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 30 March 2025
webdunia

Covid-19 : दिल्ली सरकार ने शुरू किया सीरोलॉजिकल सर्वे, संक्रमितों की संख्या 80 हजार के पार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Covid-19 : दिल्ली सरकार ने शुरू किया सीरोलॉजिकल सर्वे, संक्रमितों की संख्या 80 हजार के पार
, शनिवार, 27 जून 2020 (22:49 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कोविड-19 के प्रसार के व्यापक विश्लेषण के लिए शहर के कुछ इलाकों में शनिवार को सीरोलॉजिकल सर्वेक्षण शुरू किया गया।
 
इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,948 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 80 हजार के पार पहुंच गई है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
 
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ऑनलाइन ब्रीफिंग में कहा कि सीरोलॉजिकल सर्वेक्षण शनिवार से शुरू हो गया है और इसके दायरे में 20,000 लोग आएंगे। यह सर्वेक्षण घर-घर जाकर किया जा रहा है और इससे दिल्ली में कोरोना वायरस के प्रसार का स्तर पता चलेगा।
 
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तरों और जांच की संख्या बढ़ाकर, घर में पृथक-वास कर रहे रोगियों को ऑक्सीमीटर एवं ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स मुहैया कराकर, प्लाज्मा थैरेपी उपलब्ध कराकर और सर्वेक्षण तथा जांच के जरिए इस वैश्विक महामारी से लड़ रही है।
 
इस बीच केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को दिल्ली में 10 हजार बिस्तरों वाले नए कोविड देखभाल केन्द्र का दौरा कर प्रबंधों की समीक्षा की। दक्षिणी दिल्ली में बनाए गए इस विशाल केन्द्र के दौरे के दौरान शाह के साथ मुख्यमंत्री केजरीवाल भी मौजूद थे।
 
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि शाह ने अपनी यात्रा के दौरान केन्द्र में चल रही तैयारियों का जायजा लिया।

छतरपुर इलाके में राधा स्वामी सत्संग व्यास के परिसर में बनाए गए इस केन्द्र में दो हिस्से होंगे। एक हिस्से में ऐसे रोगियों का इलाज किया जाएगा जिनमें लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं जबकि दूसरे हिस्से में कोविड स्वास्थ्य देखभाल केन्द्र होगा।
 
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) को केन्द्र के प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई है और वह एक नोडल एजेंसी के तौर पर कार्य करेगी।

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,948 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 80 हजार के पार पहुंच गई है। अधिकारियों ने बताया कि इस महामारी के कारण 66 और लोगों की मौत हुई है।
 
दिल्ली में 22 जून के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि प्रतिदिन मामलों की संख्या तीन हजार से कम रही है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में अब कोविड-19 के मरीजों की संख्या 80,188 हो गई है। इस बीमारी के कारण मृतकों की संख्या 2,558 पहुंच गई है। बुलेटिन के अनुसार इस महामारी से 49,301 लोग स्वस्थ हुए है जबकि अभी 28,329 मरीजों का इलाज चल रहा है।
 
अधिकारियों ने कहा कि यह सर्वेक्षण मध्य जिला में शनिवार को शुरू हुआ और जनता की प्रतिक्रिया अच्छी है। उन्होंने बताया कि पहले दिन करीब 450 नमूने लिये गए। उन्होंने बताया कि पहले दिन 700 नमूने लेने का लक्ष्य था और कुछ जांच दल अभी लौटे नहीं हैं। जिले में आशाकर्मियों और प्रयोगशाला तकनीशियनों की 30 टीमों को नमूने लेने के काम पर लगाया गया है।
 
उत्तर जिले के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी दिल्ली के केवल पार्क इलाके में भी सर्वेक्षण का काम शुरू हुआ है। उन्होंने कहा कि आज क्योंकि पहला दिन था इसलिये जोर टीमों को इलाकों में साजो-सामान के साथ भेजने पर था। अगले दो-तीन दिनों में लोगों की प्रतिक्रिया सामने आएगी। उन्होंने कहा कि सर्वे के काम के लिये नौ दलों को लगाया गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनावायरस live Updates : महाराष्ट्र में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 5,318 नए मामले सामने आए