Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Covid 19 के टीके दुनियाभर में मानव परीक्षण के चरण में, विशेषज्ञों ने कठोर मानकों पर दिया जोर

हमें फॉलो करें Covid 19 के टीके दुनियाभर में मानव परीक्षण के चरण में, विशेषज्ञों ने कठोर मानकों पर दिया जोर
, शुक्रवार, 31 जुलाई 2020 (08:16 IST)
नई दिल्ली। कोविड-19 का टीका विकसित करने में जुटे विशेषज्ञ दुनियाभर में इसके मानव पर परीक्षण के विभिन्न चरणों में पहुंच चुके हैं और ऐसे में गुरुवार को शीर्ष वैश्विक विशेषज्ञों ने कठोर मानकों की आवश्यकता पर जोर दिया।
 
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से आयोजित 'कोविड-19 महामारी के खिलाफ टीकों के विज्ञान और नैतिकता में नवविचार' विषय पर आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में हिस्सा लेते हुए विशेषज्ञों ने यह भी चर्चा की कि टीका विकसित होने के बाद किन समूहों को टीका लगाने के मद्देनजर प्राथमिकता दी जाए।
 
अमेरिका के राष्ट्रीय एलर्जी एवं संक्रामक रोग संस्थान के निदेशक एंथोनी एस. फौसी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही एमआरएनए-1273 आधारित टीके का मानव पर तीसरे चरण का परीक्षण शुरू हुआ है।
 
उन्होंने कहा कि हमने यह स्पष्ट किया है कि बिलकुल शुरुआत से ही सभी अध्ययनों को सामुदायिक अधिकारों और सभी आवश्यक नैतिक समीक्षा के साथ नियामक मानक पर निष्पादित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से जुड़े प्रोफेसर एड्रियान हिल ने कहा कि टीके के संबंध में उपलब्ध सुरक्षा डेटाबेस के कारण हम तेजी से स्वीकृति प्राप्त करने में सफल रहे। ऑक्सफोर्ड द्वारा विकसित टीका मानव परीक्षण के तीसरे चरण में है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राखी पर महिलाओं को तोहफा, राजस्थान में बसों में कर सकेंगी मुफ्त यात्रा