Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Corona virus : अहमदाबाद के 2 इलाकों में 21 अप्रैल तक लगेगा कर्फ्यू

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona virus : अहमदाबाद के 2 इलाकों में 21 अप्रैल तक लगेगा कर्फ्यू
, मंगलवार, 14 अप्रैल 2020 (22:19 IST)
अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 के मामलों को रोकने के लिए  अहमदाबाद के पुराने शहर और दानीलिम्बडा इलाकों में बुधवार सुबह 6 बजे से कर्फ्यू लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कर्फ्यू 21अप्रैल सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा।
 
दोनों ही इलाकों में मुसलमानों की बड़ी आबादी है। इन दोनों ही इलाकों से कोविड-19 के कई मामले सामने आए हैं। यह घोषणा करने से पहले रुपाणी ने कांग्रेस विधायकों गयासुद्दीन शेख, इमरान खेड़ावाला और शैलेष परमान के साथ बैठक की।

यह विधायक  इन दोनों क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं। गुजरात में कोविड-19 के अब तक 615 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से अधिकतर अहमदाबाद शहर से हैं।
 
रुपाणी ने एक फेसबुक वीडियो में कहा कि अहमदाबाद शहर में 350 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और इनमें से बहुत से फोर्ट इलाके (पुराने शहर) से हैं। हमनें बुधवार सुबह से फोर्ट और दानीलिम्बडा इलाके में कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। 
 
उन्होंने कहा कि इलाके में संक्रमण की अधिकता वाले कई क्षेत्र (हॉटस्पॉट) हैं। अगले कुछ दिनों तक इन इलाकों में किसी को भी अपने घरों के बाहर नहीं आना चाहिए।

पुलिस सुनिश्चित करेगी कि कर्फ्यू का सख्ती से पालन हो। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में इस इलाके में कोविड-19 के मामलों की रोकथाम के लिये हमारे स्वास्थ्य विभाग का दल कड़ी मेहनत करेगा और हर किसी को इसमें सहयोग देना चाहिए। 
 
मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि इन दोनों मुहल्ले के लोगों को आवश्यक सामान प्राप्त करने में किसी तरह की समस्या नहीं आएगी।

उन्होंने कहा कि कर्फ्यू में रोजाना दोपहर बाद एक बजे से शाम चार बजे तक ढील दी जाएगी जिस दौरान सिर्फ औरतों को घर से बाहर निकलने की इजाजत होगी।

वे दूध, सब्जी, राशन और दवा आदि खरीद सकेंगी। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा बंद को 3 मई तक बढ़ाए जाने के लिए की गई घोषणा का भी स्वागत किया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिका में फंसे H1B वीजाधारकों को राहत, अधिक समय तक ठहरने की मिलेगी अनुमति