Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Data Story : राहत दे गया अगस्त, कम हुआ कोरोना संक्रमण, मौतों का आंकड़ा भी घटा

हमें फॉलो करें Data Story : राहत दे गया अगस्त, कम हुआ कोरोना संक्रमण, मौतों का आंकड़ा भी घटा
, मंगलवार, 31 अगस्त 2021 (15:05 IST)
नई दिल्ली। अगस्त के अंतिम हफ्ते में देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों स्वास्थ्य विशेषज्ञों को हैरान कर दिया। इस हफ्ते 5 दिन 40,000 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित पाए गए। देश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज केरल में ही पाए जा रहे हैं। दूसरे नंबर पर महाराष्‍ट्र और फिर आंधप्रदेश का नंबर है। हालांकि जुलाई की तुलना में अगस्त में कोरोना का कहर कम होता दिखाई दे रहा है।
 
अगस्त के पहले 21 दिनों में 7,79,293 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हुए थे जबकि पूरे माह में 11 लाख 54 हजार 887 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। इस तरह आखिरी 10 दिन में 3,74,594 मरीज कोरोना संक्रमण का शिकार हुए। इससे पहले जुलाई में 12,51,145 लोग कोरोना की चपेट में आए थे।
 
webdunia
जुलाई की तुलना में अगस्त में कोरोना से मरने वालों की संख्या में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। जुलाई के 31 दिन में 25,356 लोग मारे गए थे वहीं अगस्त में महामारी से मरने वालों की संख्या घटकर 14752 रह गई। रिकवरी दर भी बढ़कर 97.53 फीसदी हो गई है।
 
माह में 12 बार 40 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले जबकि 15 बार 30 हजार से 40 हजार के बीच कोरोना केसेस पाए गए। मात्र 4 बार 30 हजार से कम नए मामले दर्ज किए गए। अगस्त में सबसे कम 25072 नए मरीज 23 अगस्त को मिले जबकि 28 अगस्त को 46759 कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
 
इस माह के अंत तक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,27,68,880 हो गई। महामारी की वजह से अब तक 4,38,560 लोग मारे जा चुके हैं वहीं, 3,70,640 लोगों का इलाज जारी है। 3,19,59,680 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब तालिबान के काम नहीं आ पाएंगे अमेरिकी हथियार, सेना ने डिफेंस सिस्टम किया निष्क्रिय