नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के मामले दिन-ब-दिन कम होते जा रहे हैं। यही कारण है कि दिल्ली सरकार ने अब बाजार खुले रहने की समय सीमा हटा ली है।
खबरों के अनुसार, अब सोमवार से दिल्ली में 8 बजे के बाद भी सभी बाजार खुले रह सकेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने खुद इसकी जानकारी दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब बाजार अपने सामान्य समयानुसर खुल सकेंगे।