Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली में Coronavirus संक्रमण के मामलों की संख्या 90 हजार के करीब पहुंची

हमें फॉलो करें दिल्ली में Coronavirus संक्रमण के मामलों की संख्या 90 हजार के करीब पहुंची
, गुरुवार, 2 जुलाई 2020 (00:12 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों की संख्या 90,000 के करीब पहुंच गई, वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोविड-19 की स्थिति अब नियंत्रण में आ गई है। लेकिन उन्होंने लोगों को आगाह भी किया कि सामाजिक और व्यक्तिगत व्यवहार में किसी भी चूक से मामलों में फिर से वृद्धि हो सकती है।
 
शहर में कोविड-19 के 2,442 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 89,802 हो गई है जबकि 61 और मरीजों की मौत हो जाने के साथ अब तक कुल 2,803 रोगी जान गंवा चुके हैं।
 
कोरोनावायरस के खिलाफ संघर्ष के लिए अस्पतालों की तैयारी मजबूत करने का जिम्मा संभाल रही दिल्ली सरकार की समिति के प्रमुख ने कहा कि कोविड-19 का आंकड़ा जुलाई के आखिर तक भले ही साढ़े पांच लाख तक नहीं पहुंचे लेकिन अभी यह देखने की जरूरत है कि मानसून के दौरान इस वायरस की हरकत कैसी रहती है।
 
पिछले महीने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अनुमान लगाया था कि जून के आखिर तक कोविड-19 के मामलों की संख्या 1 लाख तक और जुलाई के अंत तक साढे पांच लाख तक पहुंच सकती हैं।
 
मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि स्थिति उतनी ‘भयावह’ नहीं है जितना एक महीने पहले अनुमान लगाया गया था। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार, केंद्र और अन्य संगठनों के संयुक्त प्रयास से स्थिति नियंत्रण में आई। 
 
उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है। इसी तरह मौतों की संख्या कम हो रही है।  अभी कोविड-19 की स्थिति उतनी भयानक नहीं है जितनी पहले थी। यह सभी के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है। 
webdunia
केजरीवाल ने कहा कि एक महीने पहले मरीजों के ठीक होने की दर लगभग 38 प्रतिशत थी, लेकिन अब यह 67 प्रतिशत है। कुल 87,000 मामलों में से 58,000 लोग अब तक घातक वायरस से उबर चुके हैं।
 
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की वेबसाइट ने कुल एक लाख कोविड-19 मामलों का और 30 जून तक 60,000 संक्रमित मामलों का अनुमान लगाया था, लेकिन अभी इलाजरत मरीजों की संख्या लगभग 26,000 है।
 
उन्होंने कहा कि इस अनुमान के बाद हम चुपचाप नहीं बैठे रहे और उन सभी लोगों से संपर्क करना शुरू कर दिया जो स्थिति से निपटने में हमारी मदद कर सकते थे। हमने मदद के लिए होटलों, बैंक्वेट हॉल, केंद्र, सामाजिक और धार्मिक संगठनों से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि जहां हमें मदद नहीं मिली, वहां उनके पैर पकड़े। 
 
जून के समापन पर शहर में कोरोनावायरस के कुल मामले 87,360 पहुंच गए थे। जून में कोरोना वायरस के 66,526 मामले सामने आए। राहत की बात है कि यहां लगातार पांचवें दिन रोजाना 2000 के दायरे में नए मामले आए। जून में प्रतिदिन आंकड़ा 4000 तक चला गया था।
 
हाल ही में दिल्ली का हाल देश में कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित मुंबई की तरह हो गया था। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के बुधवार के बुलेटिन में कहा गया है कि बीते 24 घंटे के दौरान 61 लोग दम तोड़ चुके हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather update : असम में बारिश और भूस्खलन से 7 की मौत, उत्तर भारत के कुछ इलाकों में बारिश