नई दिल्ली। दिल्ली में उत्तर-पश्चिम जिले के जहांगीरपुरी में एक ही परिवार के 26 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद दहशत का माहौल है।
राष्ट्रीय राजधानी के निजामुद्दीन के मरकज में विशेष ऑपरेशंस के बाद दिल्ली में एक ही स्थान पर कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमण का यह दूसरा बड़ा मामला है। मरकज के 1080 लोग इस संक्रमण से प्रभावित हैं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जहांगीरपुरी में एक ही परिवार के 26 सदस्य कोरोना से संकरमित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 2274 नमूनों की जांच की गई और 67 पाजिटिव पाए गए हैं। पिछले 2-3 दिनों से दिल्ली में मामलों में कमी आई है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में नए मामले और कम होंगे। (वार्ता)