Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लॉकडाउन के बीच दिल्ली में शराब दुकानें खोलने की कवायद

हमें फॉलो करें लॉकडाउन के बीच दिल्ली में शराब दुकानें खोलने की कवायद
, शनिवार, 2 मई 2020 (20:11 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने गृह मंत्रालय की तरफ से हाल में जारी दिशा-निर्देशों के तहत शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में शराब की दुकानों को खोलने की कवायद शुरू कर दी।
 
आबकारी विभाग ने 4 सरकारी एजेंसियों को ऐसी दुकानों की पहचान करने के निर्देश दिए हैं जो गृह मंत्रालय द्वारा बताए गए सभी मानदंडों पर खरी उतरती हैं।  बहरहाल निरुद्ध क्षेत्रों (कोविड-19 कंटेनमेंट जोन) में शराब की दुकानों को खोलने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
 
दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम, दिल्ली राज्य औद्योगिक एवं बुनियादी ढांचा विकास निगम, दिल्ली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड और दिल्ली उपभोक्ता सहकारी थोक स्टोर को सार्वजनिक स्थानों पर शराब की दुकानें खोलने का अधिकार दिया गया है। हालांकि, यह नियम मॉल में लागू नहीं है। 
 
आबकारी विभाग के अनुसार एजेंसियों से जल्द ही ब्यौरा मुहैया कराने के लिए कहा गया है। साथ ही यह वचन-पत्र देने को भी कहा गया है कि शराब की जिन दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है, वे एमएचए की सभी शर्तों का पालन करेंगी। राष्ट्रीय राजधानी में मॉल को छोड़कर शराब की करीब 450 दुकानें हैं। 
 
गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार 6 फुट की सामाजिक दूरी के नियम को सुनिश्चित करने और एक बार में दुकान के अंदर पांच से ज्यादा लोगों को जाने की अनुमति नहीं देने जैसे नियम सुनिश्चित करने के बाद ही शराब, पान और तंबाकू की बिक्री को मंजूरी दी जाएगी। 
 
ये दुकानें शहरी इलाकों में बाजार और मॉल के अंदर नहीं होनी चाहिए। ग्रामीण इलाकों में सभी दुकानों को खोलने की मंजूरी दी गई है। हालांकि बंद के दौरान शराब, पान, गुटखा, तंबाकू को सार्वजनिक स्थानों पर खाने से रोक है। (भाषा) (प्रतीकात्मक चित्र)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Lockdown में 17 मई तक नहीं चलेंगी यात्री ट्रेनें