नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड के बढ़ते मामलों और ओमिक्रॉन (Omicron) खतरे के मद्देनजर दिल्ली सरकार दैनिक जांच क्षमता को बढ़ाकर 3 लाख करेगी और प्रतिदिन एक लाख मामलों से निपटने के वास्ते घर पर पृथकवास प्रणाली को मजबूत बनाने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ओमिक्रॉन संक्रमण तेजी से फैलता है और इसमें संक्रमण हल्का होता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे घबराएं नहीं, क्योंकि दिल्ली सरकार संक्रमण की संख्या में वृद्धि होने पर इससे निपटने के लिए तैयार है।
इससे पहले दिन में उन्होंने अपने मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति और ओमिक्रॉन खतरे की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि ओमिक्रॉन संक्रमण तेजी से फैलता है और इसमें संक्रमण हल्का होता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे घबराएं नहीं, क्योंकि दिल्ली सरकार संक्रमण की संख्या में वृद्धि होने पर इससे निपटने के लिए तैयार है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि घर में पृथकवास में मरीजों की निगरानी करने की क्षमता मौजूदा 1100 मामलों से बढ़ाकर प्रतिदिन एक लाख की जाएगी। उन्होंने कहा कि जैसे ही कोई व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है तो उस व्यक्ति को एक फोन कॉल किया जाएगा और अगले दिन एक मेडिकल टीम उस व्यक्ति के पास जाएगी और उसे दवाएं तथा अन्य सामान युक्त किट प्रदान की जाएगी।
केजरीवाल ने कहा कि साथ ही घरों में पृथकवास में रहने वाले मरीजों की 10 दिनों तक चिकित्सकों द्वारा काउंसलिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार दैनिक कोविड जांच क्षमता को वर्तमान में 60-70 हजार से बढ़ाकर 3 लाख प्रतिदिन करेगी। उन्होंने कहा कि आवश्यक दवाओं का 2 महीने का भंडार भी रखा जाएगा।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चूंकि ओमिक्रॉन बहुत ज्यादा माइल्ड (हल्का लक्षण) है, तो हम जनता से यह बार-बार अपील करेंगे कि आप अपने घर पर रहिए। आप अस्पताल में न भागिएगा, जब तक कि आपके लक्षण ज्यादा न होते हैं। अगर लक्षण हल्के हैं तो हम कोशिश करेंगे कि आपके घर पर ही आपका अच्छा इलाज हो।
ऑक्सीजन के ट्रांसपोर्ट के लिए 15 टैंकर्स : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछली बार ऑक्सीजन की कमी हो गई थी। इसलिए ऑक्सीजन का भी पूरा इंतजाम किया गया है। पिछली बार सबसे ज्यादा दिक्कत यह हुई थी कि केंद्र सरकार हमें अगर दूसरे राज्यों से ऑक्सीजन अलॉट भी कर रही थी, तो उस ऑक्सीजन को ट्रांसपोर्ट करने के लिए हमारे पास ट्रक नहीं थे, क्योंकि दिल्ली सरकार को ऐसे ट्रक की जरूरत नहीं पड़ती है, लेकिन इस बार अगले तीन हफ्ते के अंदर हमारे पास 15 टैंकर्स आ जाएंगे।
65 हजार बेड्स तैयार करने की तैयारी : केजरीवाल सरकार कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर काफी गंभीर है। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री के निर्देश पर फिलहाल करीब 37 हजार कोविड बेड्स और 10594 कोविड आईसीयू बेड्स तैयार कर लिए गए हैं।
इसके अलावा, 6800 आईसीयू बेड्स निर्माणाधीन हैं। वहीं यदि संक्रमण बढ़ता है, तो सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है कि दो हफ्ते के शॉर्ट नोटिस पर दिल्ली के हर वार्ड में 100-100 ऑक्सीजन बेड्स तैयार कर लिए जाएंगे। इस तरह दिल्ली सरकार की तैयारी 65 हजार तक बेड्स तैयार करने की है, ताकि किसी को भी बेड्स की दिक्कत न आए।
डॉक्टरों की मदद के लिए 5 हजार हेल्थ असिस्टेंट तैयार : दिल्ली सरकार ने डॉक्टर्स और नर्सेज की मदद के लिए पांच हजार हेल्थ असिस्टेंट को भी ट्रेनिंग दी गई है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर इनकी मदद ली जा सके। हेल्थ असिस्टेंट को नर्सिंग, पैरामेडिक्स, होम केयर, ब्लड प्रेशर मापने, वैक्सीन लगाने समेत अन्य बेसिक ट्रेनिंग दी गई है। ये डॉक्टर्स और नर्स के सहयोगी के तौर पर काम करेंगे और खुद से कोई निर्णय नहीं लेंगे। इनकी मदद से डॉक्टर अधिक कुशलतापूर्वक काम कर पाएंगे और मरीजों की देखभाल भी काफी बेहतर हो सकेगी।