Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

COVID-19 से मुकाबले के लिए दिल्ली सरकार ने मांगी एनजीओ, स्वयंसेवियों से मदद

हमें फॉलो करें COVID-19 से मुकाबले के लिए दिल्ली सरकार ने मांगी एनजीओ, स्वयंसेवियों से मदद
, शुक्रवार, 19 जून 2020 (17:55 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार शहर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में वृद्धि को देखते हुए संदिग्ध लोगों के सर्वेक्षण और पृथक-वास मामलों की निगरानी तथा प्रबंधन के लिए गैर सरकारी संगठनों, नागरिक संगठनों, एनसीसी और एनएसएस कैडेटों की मदद लेगी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) और लोगों से बड़ी संख्या में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा, दिल्ली मिलकर कोरोना से लड़ेगी। मैं सभी एनजीओ और लोगों से बड़े पैमाने पर इस प्रयास में शामिल होने की अपील करता हूं।

दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव ने गुरुवार को जारी एक आदेश में कहा कि जिला प्रशासन की मदद के लिए गैर-सरकारी संगठनों, नागरिक संगठनों और स्वयंसेवियों के पंजीकरण के लिए एक वेब पोर्टल विकसित किया जाएगा। स्वयंसेवियों की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए तथा उन्हें स्वस्थ और कोविड​​-19 से मुक्त होना चाहिए।
अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन पहले तक कोरोनावायरस के मामलों की संख्या 50 हजार के करीब पहुंच गई थी, जबकि मृतकों की संख्या 1,969 हो गई थी।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय वायुसेना का बाहुबली हेलीकॉप्टर Apache और फाइटर जेट लद्दाख के आसमान में