Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अलांयस एयर की दिल्ली-लुधियाना उड़ान का यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित, 41 लोग पृथक-वास में

हमें फॉलो करें अलांयस एयर की दिल्ली-लुधियाना उड़ान का यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित, 41 लोग पृथक-वास में
, बुधवार, 27 मई 2020 (18:15 IST)
नई दिल्ली-लुधियाना। एअर इंडिया ने बताया कि अलांयस एयर की राष्ट्रीय राजधानी से लुधियाना की उड़ान में सवार एक यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इसके बाद चालक दल के 5 सदस्यों समेत कुल 41 लोगों को पृथक-वास में भेज दिया गया है।
 
यह उड़ान 25 मई को संचालित हुई थी। तब दो महीने के बाद विमान सेवा बहाल की गई थी, जिसे कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से बंद कर दिया गया था। अलांयस एयर, एअर इंडिया का हिस्सा है। यह क्षेत्रीय उड़ानों का संचालन करती है।
 
एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया, 25 मई को एआई 9आई837 दिल्ली- लुधियाना उड़ान में सवार एक यात्री 26 मई को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया। विमान के सभी मुसाफिरों को अब पृथक-वास में रखा गया है। उन्होंने बताया कि विमान कंपनी नागर विमानन मंत्रालय और नागर विमानन महानिदेशालय की ओर से तय किए गए सभी नियमों का पालन कर रही है।
 
लुधियाना में सिविल डॉ सर्जन राजेश बग्गा ने बताया कि सोमवार को दिल्ली से एक उड़ान में सहनेवाल हवाई अड्डे पहुंचे 10 लोगों के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया था। 
 
उन्होंने बताया कि उनमें से एअर इंडिया के सुरक्षा स्टाफ के 50 वर्षीय सदस्य के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
 
बग्गा ने बताया कि वह दिल्ली के निवासी हैं और उन्हें पृथक-वास सुविधा में भेजा गया है जो कंपनी द्वारा उपलब्ध कराई गई है। एअर इंडिया के प्रवक्ता के मुताबिक, विमान में 36 यात्री और चालक दल के 5 सदस्य थे।
 
इससे पहले, मंगलवार को इंडिगो ने कहा था कि 25 मई की शाम को उसकी चेन्नई से कोयंबटूर की उड़ान 6ई 381 में सवार एक मुसाफिर कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Lockdown के कारण मुंबई में फंसे 1,600 प्रवासी श्रमिक तमिलनाडु रवाना