नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोविड-19 के मामले कम होने के मद्देनजर सोमवार से दिल्ली को अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की। 7 जून 2021 से शर्तों के आधार पर मेट्रो ट्रेन सेवा बहाल करने की अनुमति दी गई।
केजरीवाल शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 7 जून दिल्ली में बाजार और मॉल खुलेंगे। बाजारों को ऑड ईवन की तर्ज पर खोला जाएगा। 50% पैसेंजर के साथ दिल्ली में मेट्रो ट्रेन चलाने की भी इजाजत दे की गई है।
सरकारी दफ्तरों में ग्रुप ए के सभी कर्मचारी दफ्तर आएंगे, ग्रुप के 50 प्रतिशत कर्मचारी दफ्तर से काम करेंगे। निजी दफ्तर भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे।
उन्होंने कहा कि एक्सपर्ट्स ने तीसरी लहर की चेतावनी दे दी है। ऐसे में कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी है। हम यह ध्यान में रखते हुए कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी कर रहे हैं कि इसके चरम पर पहुंचने पर 37,000 मामले आ सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते सरकार ने दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करते हुए विनिर्माण और निर्माण गतिविधियों की अनुमति दी थी। दिल्ली में लॉकडाउन 19 अप्रैल को लगाया गया था।