कोपेनहेगन। डेनमार्क की सरकार ने गुरुवार को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 का टीका तीन और हफ्ते निलंबित रखने का फैसला किया।
डेनमार्क ने 11 मार्च को एहतियात के तौर पर एस्ट्राजेनेका टीके के इस्तेमाल को रोक दिया था। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक टीका लगवाने के एक हफ्ते बाद 60 वर्षीय एक महिला के शरीर के कई अंगों में खून के थक्के बन गए और उसकी मौत हो गई जिसके बाद सरकार ने यह कदम उठाया था।
इसके तुरंत बाद डेनमार्क में एस्ट्राजेनेका का टीका लगवाने वाले दूसरे व्यक्ति की मौत हो गई थी। डेनमार्क के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि उनके पास इस बात के सबूत नहीं हैं कि मौत का कारण टीका लगवाना था। नॉर्वे और स्वीडन ने भी एस्ट्राजेनेका के टीके के इस्तेमाल पर रोक लगाई है।