Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बोले, मुद्दा विहीन व ट्विटर छाप नेता बचे हैं...

हमें फॉलो करें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बोले, मुद्दा विहीन व ट्विटर छाप नेता बचे हैं...

अवनीश कुमार

, सोमवार, 10 अगस्त 2020 (16:52 IST)
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हाउस पहुंचकर मौके पर मौजूद अधिकारी व भाजपा जिलाध्यक्ष, सांसद, विधायकों के साथ बैठक करके शहर में कोरोना को लेकर हालात, अस्पतालों में सुविधाओं और कार्यों के बाबद जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए और बैठक के ठीक बाद उन्होंने बातचीत करते हुए विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा व बसपा दोनों दिशाहीन पार्टी हो चुकी हैं और इनके नेता भी दिशाहीन हो चुके हैं।

ट्विटर छाप पार्टियां हैं दोनों : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बिना नाम लिए अखिलेश और मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा व बसपा दोनों ही दिशाहीन व मुद्दा विहीन पार्टी हैं और पार्टी में ट्विटर छाप नेता बचे हैं। आने वाले 2022 में सपा, बसपा और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ेंगे और हारेंगे क्योंकि विरोधियों की राजनीति दिशाहीन है।

48 घंटे में मिलेगी रिपोर्ट : अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि आज कोविड को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की गई है।प्रदेश में कोरोना की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है जिसको देखते हुए सभी स्थानों पर एक जिम्मेदार अफसर जा रहे हैं।
webdunia

उन्होंने बताया कि कानपुर और लखनऊ में मरीजों की संख्या बढ़ रही है इसके लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी कीमत में 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट आ जानी चाहिए और इन 48 घंटों में जिस मरीज की जांच नहीं हुई है उसे उचित स्थान पर रखकर आइसोलेट रखें ताकि और लोगों तक इसका संक्रमण न फैले और इस दौरान लगातार संक्रमितों और उनके परिजनों से संवाद बनाएं रखें, संवादहीनता नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि लगातार कानपुर में जो मृत्‍यु दर के आंकड़े बढ़ रहे हैं उसकी जांच होगी। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में वेंटिलेटर की सुविधा बढ़ाई जाएगी,लेवल थ्री के अस्पतालों की संख्या और सुविधाओं में इजाफा भी किया जाएगा।

पत्रकारों को सिखाया सोशल डिस्टेंसिंग : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बातचीत करते हुए कहा कि आप सभी स्वस्थ रहें और प्रसन्न रहें की कामना करता हूं लेकिन आप सभी लोग शारीरिक दूरी का पालन नहीं करते हैं जिसको लेकर मुझे आप लोगों की चिंता होती है, इसलिए विनम्र निवेदन है कि आप सभी भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पढ़ाई पूरी कर चुके छात्रों को डिजिटल डिग्री देगा DU, परेशानी होगी दूर