Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने संभाला स्वास्थ्य, PWD विभागों का प्रभार

Advertiesment
हमें फॉलो करें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने संभाला स्वास्थ्य, PWD विभागों का प्रभार
, गुरुवार, 18 जून 2020 (12:03 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी, विद्युत एवं उन अन्य विभागों का प्रभार संभाल लिया, जो उनके कैबिनेट सहयोगी सत्येंद्र जैन के पास थे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जैन कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं।

जैन बुधवार को कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे। इससे एक दिन पहले ही उन्हें ऑक्सीजन के स्तर में अचानक गिरावट और तेज बुखार के बाद मंगलवार तड़के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (आरजीएसएसएच) में भर्ती कराया गया था।

एक अधिकारी ने बताया कि जैन जब तक पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाते, वे अरविंद केजरीवाल सरकार में बिना किसी विभाग के कैबिनेट मंत्री बने रहेंगे। उन्होंने कहा, उपमुख्यमंत्री को स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, विद्युत एवं अन्य विभागों का प्रभार सौंपा गया है।

जैन रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोनावायरस संबंधी हालात पर चर्चा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक में शामिल हुए थे, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की थी। इस बैठक में दिल्ली के राज्यपाल अनिल बैजल, केजरीवाल, सिसोदिया और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी शामिल हुए थे।
उल्‍लेखनीय है कि दिल्ली में बुधवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 2,414 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 47,000 से अधिक हो गई और मृतक संख्या बढ़कर 1,904 हो गई।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनावायरस Live Update : टोयोटा किर्लोस्कर के 2 कर्मचारी कोरोनावायरस से संक्रमित