Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Covid 19 से जान गंवाने वाले डॉक्टर की पत्नी ने कहा, हम योद्धा के तौर पर उन्हें याद करेंगे

हमें फॉलो करें Covid 19 से जान गंवाने वाले डॉक्टर की पत्नी ने कहा, हम योद्धा के तौर पर उन्हें याद करेंगे
, मंगलवार, 30 जून 2020 (08:49 IST)
नई दिल्ली। कोरोनावायरस से लड़ाई लड़ते हुए अपनी जान गंवाने वाले दिल्ली स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल के एक डॉक्टर की पत्नी ने सोमवार को कहा कि वह अपने पति को एक योद्धा के रूप में याद रखेंगी। उन्होंने कहा कि उनके पति हमेशा परिस्थितियों से लड़ने वाले रहे हैं और वे उन्हें इसी रूप में याद करेंगी।
 
उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार द्वारा कोविड अस्पताल में परिवर्तित एलएनजेपी के 52 वर्षीय चिकित्सक डॉ. असीम गुप्ता की रविवार को गहन चिकित्सा कक्ष में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। वे कोरोनावायरस से संक्रमित थे। हालांकि डॉ. गुप्ता के साथ उनकी पत्नी जो स्वयं पेशे से डॉक्टर हैं, कोरोनावायरस से संक्रमित थीं।
डॉ. निरुपमा अत्रेय ने कहा कि 2 जून को हम दोनों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। शुरू में हल्के लक्षण होने पर होम क्वारंटाइन में रखा गया लेकिन जब हमें महसूस हुआ कि हालत ठीक नहीं है तो हमें अस्पताल में स्थानांतरित किया गया। मुझे और मेरे पति को शुरुआत में एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया।
 
उन्होंने कहा कि हम दोनों को बुखार था लेकिन मेरा बुखार उतर गया, परंतु उनकी स्थिति और खराब हो गई और आखिरकार हमने उन्हें खो दिया। डॉ. अत्रेय ने बात करते हुए कहा कि वे योद्धा और कोविड-19 नायक थे। उन्होंने कोविड-19 से लड़ाई लड़ते हुए जान गंवाई और मैं उन्हें उनके लड़ने की भावना के लिए याद करूंगी। उल्लेखनीय है कि डॉ. गुप्ता एलएनजेपी अस्पताल के एनेस्थिसिया विभाग में प्रथम श्रेणी के विशेषज्ञ थे।
 
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को डॉ. गुप्ता के परिवार को 1 करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की और कहा कि समाज ने बहुमूल्य योद्धा को खो दिया। केजरीवाल ने कहा कि डॉ. गुप्ता की पत्नी भी कोरोनावायरस से संक्रमित थी लेकिन अब वे ठीक हो गई हैं।
 
दिवंगत डॉ. गुप्ता की पत्नी नोएडा के अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट के तौर पर काम करती हैं जबकि उनका एक बेटा ऑस्ट्रेलिया में नौकरी करता है जबकि एक बेटा देश में ही एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। डॉ. अत्रेय ने कहा कि मेरा बड़ा बेटा अक्षत सिडनी में रहता है और सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। वह कोविड-19 की वजह से पिता के अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुंच सका। छोटा बेटा आर्यन (20) देहरादून मेडिकल कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र है और लॉकडाउन के बाद से साथ ही रह रहा है। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा पढ़ाई पूरी कर अपने पिता की तरह डॉक्टर बनेगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनावायरस का साइड इफेक्ट, टाटा स्टील को मार्च तिमाही में 1,615 करोड़ की हानि