Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में कुत्ता भी हुआ क्वारंटाइन!

Advertiesment
हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में कुत्ता भी हुआ क्वारंटाइन!

कीर्ति राजेश चौरसिया

, बुधवार, 20 मई 2020 (13:20 IST)
अभी तक कुत्तों में कोरोना (Corona) संक्रमण का कोई भी केस सामने नहीं आया है, लेकिन मध्यप्रदेश के 
टीकमगढ़ में बड़ा ही विचित्र मामला सामने आया है, जहां मालिक के साथ उनके कुत्ते को भी क्वारंटाइन किया गया है।
 
दरअसल, 16 मई को टीकमगढ़ शहर में दो सगी बहनों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। ये दोनों बहनें इंदौर से आई थीं, जहां वे पढ़ाई कर रही थीं। 
 
दोनों बहनों के पॉजिटिव होने के बाद उनकी सहेलियों व परिजनों के साथ ही नौकर, दूधवाले और यहां तक कि उनके पालतू कुत्ते शेरू को भी क्वारंटाइन कर दिया गया। इन सभी को जिला मुख्यालय से करीब 6 किलोमीटर दूर बने एक क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। संभवत: यह पहला मामला है, जब परिजनों के साथ उनके कुत्ते को क्वारंटाइन में रखा गया है। 
 
क्वारंटाइन सेंटर प्रभारी लवली सिंह का कहना है कि ऐसा पहली बार देखा गया है, जब किसी कुत्ते को 
क्वारंटाइन किया गया है। यहां कुत्ते शेरू को दूध, बिस्किट सहित सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसके साथ ही शेरू सेंटर की बाउंड्री के अंदर ही मालिक के साथ सुबह-शाम सैर करता है और यहां अपने मालिक के साथ ठाठ से रह रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुरक्षा नियमों को लेकर जटिलताओं के कारण इंग्लैंड के गेंदबाजो की ट्रेनिंग पर वापसी टली