Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ट्रंप का बड़ा फैसला, अपने नागरिकों को बुलाने से इनकार कर रहे देशों पर वीजा प्रतिबंध

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona Virus
, शनिवार, 11 अप्रैल 2020 (09:01 IST)
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Covid-19 वैश्विक महामारी के दौरान अपने नागरिकों को स्वदेश बुलाने से इनकार कर रहे या इसमें टालमटोल कर रहे देशों के नागरिकों पर नए वीजा प्रतिबंध लगाने का शुक्रवार को ऐलान किया।

ट्रंप ने वीजा प्रतिबंधों के लिए ज्ञापन जारी किया जो तत्काल प्रभाव से लागू होगा और इस साल 31 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा।

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने ज्ञापन में कहा, ‘जो देश कोविड-19 से फैली महामारी के दौरान अमेरिका से अपने नागरिकों या निवासियों को बुलाने से इनकार कर रहे हैं या बिना वजह के देरी कर रहे हैं, वे अमेरिकियों के लिए अस्वीकार्य जन स्वास्थ्य खतरा पैदा कर रहे हैं।‘

गृह सुरक्षा मंत्री और विदेश मंत्री को संबोधित ज्ञापन में राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका उन विदेशी नागरिकों को उनके देश वापस भेजे, जो अमेरिका के कानूनों का उल्लंघन करते हैं।

ट्रंप ने कहा कि ऐसी अधिसूचना मिलने के 7 दिनों के भीतर विदेश मंत्री ऐसे देश पर वीजा प्रतिबंध लगाएंगे जो अपने नागरिकों को वापस नहीं बुला रहा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर में कोरोना से 3 और मरीजों की मौत, मृतक संख्या बढ़कर 30