Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोना काल में पहली बार मास्‍क पहने नजर आए डोनाल्ड ट्रंप

हमें फॉलो करें कोरोना काल में पहली बार मास्‍क पहने नजर आए डोनाल्ड ट्रंप
, रविवार, 12 जुलाई 2020 (10:57 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक सैन्य अस्पताल के दौरे के समय शनिवार को सार्वजनिक तौर पर पहली बार मास्क पहने नजर आए। ऐसा पहली बार है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति स्वास्थ्य पेशेवरों की सलाह के अनुसार कोरोनावायरस (Coronavirus) वैश्विक महामारी से बचने के लिए सार्वजनिक तौर पर अपने चेहरे को ढंके हुए दिखाई दिए हैं।

ट्रंप कोविड-19 मरीजों की देखभाल कर रहे स्वास्थ्यसेवा कर्मियों और घायल सैन्यकर्मियों से मिलने के लिए हेलीकॉप्टर से उपनगरीय वॉशिंगटन स्थित ‘वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर’ पहुंचे। उन्होंने व्हाइट हाउस से निकलते समय कहा, खासकर, जब आप किसी अस्पताल में हों, तो मुझे लगता है कि मास्क पहनना चाहिए।

ट्रंप वाल्टर रीड के गलियारे में मास्क पहने नजर आए। हालांकि जब वे हेलीकॉप्टर से उतरे थे, तब उन्होंने मास्क नहीं पहन रखा था। अमेरिका में कोरोनावायरस से 32 लाख लोग संक्रमित हैं और इससे कम से कम 1,34,000 लोगों की मौत हो गई है।

ट्रंप को भले ही पहली बार मास्क पहने देखा गया हो, लेकिन देश के उपराष्ट्रपति माइक पेंस समेत कई शीर्ष रिपब्लिकन नेता सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का इस्तेमाल करते हैं। इससे पहले, ट्रंप ने संवाददाता सम्मेलनों, रैलियों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनने से इनकार कर दिया था।
ट्रंप के नजदीकी लोगों ने बताया कि राष्ट्रपति को इस बात का डर है कि मास्क पहनने से वे कमजोर प्रतीत होंगे और इससे लोगों का ध्यान आर्थिक रूप से उबरने के बजाए जन स्वास्थ्य संकट पर केंद्रित हो जाएगा।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर, विकास दुबे को कानपुर ला रही SUV पर सवार कांस्टेबल कोरोनावायरस से संक्रमित