Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोरोना वायरस का खौफ, शुरू हुई अभिवादन की मजाकिया परंपरा

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोरोना वायरस का खौफ, शुरू हुई अभिवादन की मजाकिया परंपरा
, मंगलवार, 3 मार्च 2020 (16:51 IST)
कोरोना वायरस से दुनिया भर में खौफ है। आम इंसान तो ठीक दुनिया के देशों के नेता एक-दूसरे से मिलने पर हाथ मिलाने से करता रहे हैं।
 
हैंडशेक की बजाय कोहनी को टकराकर एक-दूसरे का अभिवादन किया जा रहा है। नेताओं का कोहनी टकराते वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पूछा जा रहा है कि हैंडशेक की जगह एल्बो की टक्कर, अब आगे क्या? इसे मजाकिया परंपरा के तौर पर भी देखा जा रहा है।
 
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ भी ऐसा ही हुआ जब उनके ही एक मंत्री ने हाथ बढ़ाने पर भी उनसे हाथ नहीं मिलाया। एक बैठक में मर्केल के मंत्री हॉर्स्ट सी होफर ने उनसे हाथ नहीं मिलाया।
webdunia
मार्केल का यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से शुरू हुए जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में आकर दुनिया के 70 देशों में अब तक 3100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 89000 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं।
 
कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, लेकिन अभी भी इससे सबसे अधिक प्रभावित चीन के लोग ही हैं। इस वायरस को लेकर तैयार की गई एक रिपोर्ट के अनुसार चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से जुड़े थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Delhi Violence पर चर्चा के मुद्दे पर लोकसभा में भारी हंगामा और धक्का-मुक्की, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित