Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कर्नाटक में Corona virus से बुजुर्ग की मौत, 11 नए मामले आए सामने

Advertiesment
हमें फॉलो करें कर्नाटक में Corona virus से बुजुर्ग की मौत, 11 नए मामले आए सामने
, मंगलवार, 14 अप्रैल 2020 (15:36 IST)
बेंगलुरु। कर्नाटक के विजयपुरा में रहने वाले 69 वर्षीय व्यक्ति की मौत के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 9 पहुंच गई जबकि 11 और लोगों में इस जानलेवा वायरस की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बताया कि इन्हें मिलाकर प्रदेश में कोविड-19 पीड़ितों की कुल संख्या 258 पहुंच गई है।
ALSO READ: कर्नाटक में जंगलों से निकलकर सूनी सड़कों पर घूम रहे हैं जानवर
विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पूर्व में मृतक की पत्नी भी वायरस से संक्रमित पाई गई थी। उसकी मौत विजयपुरा के विशेष कोविड अस्पताल में हुई। बीती रात भी 2 मरीजों, कलबुर्गी के 55 वर्षीय शख्स और बेंगलुरु शहरी इलाके के 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी।
 
विभाग के मुताबिक सोमवार शाम से मंगलवार दोपहर तक प्रदेश में संक्रमण के 11 और मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 1 व्यक्ति की मौत भी हुई है। अब तक प्रदेश में 258 कोविड-19 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। विभाग ने कहा कि इनमें से 9 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 65 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है।
 
विभाग ने बताया कि संक्रमण के नए मामलों में बागलकोट और कलबुर्गी से 3-3, बेंगलुरु शहरी से 2, चिक्कबल्लापुरा और बेलगावी से 1-1 मामले हैं। विभाग के मुताबिक 11 नए मरीजों में से 7 पहले संक्रमित पाए गए मरीजों के संपर्क में थे।
 
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा 80 मामले बेंगलुरु से सामने आए हैं। इसके बाद मैसुरु में 48 और बेलगावी में 18 लोग संक्रमित मिले हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona से जंग, नाचते-गाते पुलिसकर्मियों ने दिया घर में रहने का संदेश