Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

COVID-19 : यूरोपीय आयोग ने Pfizer की Corona vaccine का ऑर्डर किया दोगुना

Advertiesment
हमें फॉलो करें COVID-19 : यूरोपीय आयोग ने Pfizer की Corona vaccine का ऑर्डर किया दोगुना
, शुक्रवार, 8 जनवरी 2021 (23:23 IST)
ब्रसेल्स। यूरोपीय आयोग ने शुक्रवार को कहा कि उसने कोरोनावायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए फाइजर-बायोएनटेक के टीके की 30 करोड़ अतिरिक्त खुराक के लिए ऑर्डर दिया है। ईयू की कार्यकारी शाखा को कोरोनावायरस के टीके खरीदने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाने को लेकर आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा था, लेकिन आयोग के इस कदम के बाद निंदा के स्वर धीमे पड़ सकते हैं।

यूरोपीय आयोग अध्यक्ष उरसुला वोन डेर लेयेन ने शुक्रवार को ब्रसेल्स में कहा कि यह समझौता 27 देशों के संगठन द्वारा पहले ऑर्डर की गई खुराक की मात्रा दोगुना कर देगा।

ईयू आयोग ने बाद में एक विस्तृत बयान में कहा कि आयोग ने अतिरिक्त 10 लाख खुराक हासिल करने के विकल्प के साथ टीके की अतिरिक्त 20 करोड़ खुराक खरीदने का सदस्य देशों को प्रस्ताव दिया है।

ईयू ने कहा, इस समझौते से ईयू को इस टीके की 60 करोड़ खुराक खरीदने में मदद मिलेगी। अतिरिक्त खुराक 2021 की दूसरी तिमाही की शुरुआत से मुहैया कराई जाएगी।

वोन डेर लेयेन ने कहा कि मॉडर्न के साथ हुए समझौते और पुराने समझौते को मिलाकर ईयू के पास अब 38 लाख लोगों को टीका लगाने की क्षमता होगी, जो ईयू की जनसंख्या के 80 प्रतिशत से अधिक है।(भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भाजपा ने बंगाल में किसानों को पिछला बकाया देने का किया वादा