अहमदाबाद। कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के बीच गुजरात के पूर्व मंत्री कांति गामित की पोती की सगाई में हजारों लोगों की भीड़ जुट गई। इस कार्यक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं। हालांकि पूर्व मंत्री ने इस मामले में अपनी गलती मानी है।
जानकारी के मुताबिक सोनगढ़ के दोसवाड़ा गांव में भाजपा के पूर्व मंत्री कांति गामित की पोती की सगाई एवं तुलसी विवाह समारोह में कोरोना गाइड लाइंस को ठेंगा दिखाते हुए हजारों लोगों की भीड़ जुट गई थी। जब वीडियो वायरल हुआ तो राज्य की भाजपा सरकार के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जाड़ेजा ने आनन-फानन में मामले की जांच के आदेश दे दिए।
पूर्व मंत्री गामित ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी है। मंत्री ने सफाई देते हुए कहा कि हमने तुलसी विवाह और पोती की सगाई का समारोह आयोजित किया था। हमने किसी को भी व्यक्तिगत तौर पर न्योता नहीं दिया था। हमने 2000 लोगों का खाना तैयार किया था और नृत्य का भी आयोजन किया था। इसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया, जो कि वायरल हो गया।