Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महिला विश्व कप देखने पहुंचे दर्शक को Corona, MCG ने दिया बड़ा बयान

Advertiesment
हमें फॉलो करें महिला विश्व कप देखने पहुंचे दर्शक को Corona, MCG ने दिया बड़ा बयान
, गुरुवार, 12 मार्च 2020 (11:19 IST)
मेलबोर्न। मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) ने गुरुवार को कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां 8 मार्च को आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप फाइनल देखने पहुंचा एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। एमसीजी ने हालांकि जोर देते हुए कहा कि इस व्यक्ति के अन्य लोगों को संक्रमित करने का खतरा बेहद कम है।
 
ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल 85 रनों से जीतकर 5वीं बार टी-20 महिला विश्व कप अपने नाम किया। एमसीजी प्रबंधन ने बयान जारी कर कहा कि रविवार, 8 मार्च को आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप फाइनल देखने पहुंचा 1 व्यक्ति अब कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है।
 
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं जनसेवा विभाग ने व्यक्ति के उपचार की सलाह दी है और इससे आसपास की जनता और स्टाफ के बीच कोविड-19 के फैलने को कम जोखिम के रूप में वर्गीकृत किया है। यह व्यक्ति एमसीजी के सेक्शन ए42 में नॉर्दर्न स्टैंड के लेवल 2 पर बैठा था।
 
स्वास्थ्य एवं जनसेवा विभाग ने सलाह दी है कि एन42 में बैठे लोग अपनी सामान्य दिनचर्या जारी रखें और साफ-सफाई पर अधिक ध्यान दें। साथ ही कहा गया है कि खांसी-जुकाम जैसे लक्षण दिखने पर डॉक्टर से सलाह लें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona virus: यूरोप से अमेरिका आने वालों पर ट्रंप ने लगाई रोक