Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Corona के खिलाफ जंग, PM मोदी की प्रार्थना- आप जिस शहर में हैं, वहीं रहें

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona के खिलाफ जंग, PM मोदी की प्रार्थना- आप जिस शहर में हैं, वहीं रहें
, शनिवार, 21 मार्च 2020 (20:30 IST)
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता से रविवार को जनता कर्फ्यू की अपील अपने राष्ट्र संबोधन में की थी। अब प्रधानमंत्री ने देश की जनता से अपील की है कि आप जिस शहर हैं, कृपया कुछ दिन वहीं रहिए।
 
प्रधानमंत्री ने अपने ट्‍वीट में लिखा है कि मेरी सबसे प्रार्थना है कि आप जिस शहर में हैं, कृपया कुछ दिन वहीं रहिए। इससे हम सब इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं।
 
पीएम मोदी ने कहा कि रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर भीड़ लगाकर हम अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कृपया आवश्यक न हो तो अपने घर से बाहर न निकलिए।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना के भय से मेरे बहुत से भाई-बहन जहां रोजी-रोटी कमाते हैं, उन शहरों को छोड़कर अपने गांवों की ओर लौट रहे हैं।

भीड़भाड़ में यात्रा करने से इसके फैलने का खतरा बढ़ता है। आप जहां जा रहे हैं, वहां भी यह लोगों के लिए खतरा बनेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जरूरत पड़ी तो दिल्ली को भी कर सकते हैं Lock Down, CM केजरीवाल का बयान