Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

असम में Corona से पहली मौत, अब तक 28 मामले सामने आए

हमें फॉलो करें असम में Corona से पहली मौत, अब तक 28 मामले सामने आए
, शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020 (08:25 IST)
गुवाहाटी। असम में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण शुक्रवार को पहली मौत हुई। राज्य में इस खतरनाक वायरस से संक्रमित कुल लोगों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है।
 
राज्य के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया कि हैलाकंदी जिले के रहने वाले मरीज की सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शुक्रवार तड़के मौत हो गई।
 
बीएसएफ से सेवानिवृत्त 65 वर्षीय कर्मचारी की हालत गुरुवार को बिगड़ गई थी और उन्हें एसएमसीएच अस्पताल ले जाया गया। उनके स्वास्थ्य संबंधी अन्य मानक स्थिर थे लेकिन रक्त में ऑक्सीजन की कमी हो रही थी और उन्हें बेहतर निगरानी के लिए आईसीयू में भर्ती कराया गया था।
 
webdunia
इस व्यक्ति के मंगलवार रात को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और यह नई दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुआ था। इससे पहले वह सऊदी अरब भी गया था। 
 
सरमा ने मृतक के परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना का असर, महाराष्ट्र की 5 जेलें होंगी लॉकडाउन