पेरिस। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन भी गुरुवार को कोरोना संक्रमित पाए गए। मैक्रोन के दफ्तर से जारी बयान में उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई।
फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रोन 7 दिन तक आइसोलेट रहकर अपना कार्य करेंगे। हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि वह कहां आइसोलेट रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि फ्रांस में इस महामारी से 24.65 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 59,472 मरीजों की मौत हो चुकी है।
फ्रांस में कोरोना वायरस की दूसरी लहर को रोकने के लिए 30 अक्टूबर से लॉकडाउन लागू किया था। मंगलवार से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के साथ रात का कर्फ्यू भी लागू किया गया है। इस अवधि में नागरिकों को केवल अत्यावश्यक कार्यों के लिए यात्रा करने की छूट होगी।