Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Corona virus: 'जनता कर्फ्यू' के समर्थन में गो एयर ने रविवार की अपनी सभी उड़ानें रद्द कीं

हमें फॉलो करें Corona virus: 'जनता कर्फ्यू' के समर्थन में गो एयर ने रविवार की अपनी सभी उड़ानें रद्द कीं
, शनिवार, 21 मार्च 2020 (07:54 IST)
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खौफ व प्रधानमं‍त्री मोदी के 'जनता कर्फ्यू' के समर्थन में 'गो एयर' ने रविवार को स्वेच्छा से अपनी सभी उड़ानें रद्द करने की घोषणा की है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में लोगों से कोरोना वायरस के बीच रविवार को सुबह 7 से रात 9 बजे तक 'जनता कर्फ्यू' का आह्वान किया था जिसके बाद गो एयर ने यह फैसला लिया।
 
एयरलाइन ने शुक्रवार को कहा कि गो एयर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रस्तावित जनता कर्फ्यू के समर्थन में रविवार 22 मार्च को स्वेच्छा से अपनी सभी उड़ानें रद्द करने का फैसला लिया है।
वहीं गो एयर और इंडिगो के बाद विस्तारा ने भी रविवार को अपनी घरेलू उड़ानों में कटौती करने का ऐलान किया। एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि जनता कर्फ्यू के मद्देनजर विस्तारा 22 मार्च को अपनी उड़ानों में कटौती करेगा। उड़ानें रद्द होने से प्रभावित यात्रियों से जल्द संपर्क किया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona virus: दुनियाभर में 2.50 लाख से अधिक लोग कोरोना की चपेट में, 11169 मरीजों की मौत