Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Covid-19 वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona Vaccine
, शुक्रवार, 1 जनवरी 2021 (16:44 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने कोविड-19 वैक्सीन की तेजी से मंजूरी और वितरण के लिए किसी मूल्य सीमा के बिना इनके आयात और निर्यात की इजाजत दी है।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने जिन स्थानों पर एक्सप्रेस कार्गो निपटान प्रणाली (ईसीसीएस) चालू है, वहां कुरियर के जरिए कोविड-19 की वैक्सीन के आयात और निर्यात के लिए नियमन में छूट दी है। कोविड-19 के संबंध में वैक्सीन के आयात और निर्यात की अनुमति किसी मूल्य सीमा के बिना दी जाती है।
 
सीबीआईसी ने कहा कि कोविड-19 ने दुनियाभर के सीमा शुल्क एवं अन्य प्रशासन के लिए अप्रत्याशित चुनौतियां खड़ी की हैं और इस महामारी से लड़ने के लिए वैक्सीन का कुशलता के साथ निपटान और वितरण बेहद जरूरी है।
सीबीआईसी ने कहा कि वैक्सीन का भंडारण और परिवहन एक नियंत्रित तापमान में करना जरूरी है और इसमें कई पक्ष शामिल हैं। ऐसे में सीमाओं के बीच वैक्सीन के तेजी से निकास के लिए प्रभावशाली व्यवस्था जरूरी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केरल में 9 महीनों बाद फिर से खुले स्कूल, छात्रों में दिखा उत्साह