Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सरकार का यूटर्न, मई में किया था 215 करोड़ वैक्सीन का वादा, अब कहा 135 करोड़ डोज ही मिलेंगे

हमें फॉलो करें सरकार का यूटर्न, मई में किया था 215 करोड़ वैक्सीन का वादा, अब कहा 135 करोड़ डोज ही मिलेंगे
, रविवार, 27 जून 2021 (14:06 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम जोरों पर चल रहा है। अब तक 32 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं। इस बीच सरकार ने वैक्सीन डोज पर यू टर्न लेते हुए सुप्रीम कोर्ट में कहा कि दिसंबर तक उसे 135 करोड़ वैक्सीन ही मिलेंगे।

इससे पहले नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने 13 मई को कहा था कि इस साल अगस्त से दिसंबर तक वैक्सीन की 216 करोड़ डोज तैयार कर ली जाएगी। उन्होंने यह भी कहा था कि कोई भी वैक्सीन जिसे FDA या WHO ने अप्रूव किया हो, उसे भारत आने की अनुमति होगी।

सरकार ने मई में कहा था कि अगस्त से दिसंबर के बीच हमारे पास कोवीशील्ड के 75 करोड़ और कोवैक्सिन के 55 करोड़ डोज होंगे। हलफनामे में दिसंबर तक 50 करोड़ कोविशील्ड और 40 करोड़ कोवैक्सीन  मिलने की बात कही गई हैं।

केंद्र ने पहले कहा था कि साल के आखिरी तक देश में 8 कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होंगी, लेकिन अब सरकार ने 5 वैक्सीन की ही बात कही है।

केद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि देश में 18+ वालों की करीब 93 से 94 करोड़ के बीच आबादी है। इन्हें वैक्सीन के दोनों डोज लगाने के लिए 186 से 188 करोड़ डोज की जरूरत होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुशील का करीबी जूनियर पहलवान गौरव क्राइम ब्रांच की ग‍िरफ्त में