Webdunia - Bharat's app for daily news and videos

Install App

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Ground Report: भोपाल में हमीदिया अस्पताल के वार्ड बॉय संजय यादव को शिवराज के सामने लगा पहला टीका,जेपी हॉस्पिटल में डेढ़ घंटे देरी से शुरु हुआ वैक्सीनेशन

स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी तय कार्यक्रम से डेढ़ घंटे लेट जेपी अस्पताल पहुंचे

हमें फॉलो करें webdunia
webdunia

विकास सिंह

शनिवार, 16 जनवरी 2021 (14:40 IST)
भोपाल। पूरे देश के साथ आज मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीन की टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया। राजधानी के 12 सेंटरों पर हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण हो रहा है। भोपाल के हमीदिया अस्पताल के वार्ड बॉय संजय यादव को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में पहली कोरोना वैक्सीन लगाई गई। मुख्यमंत्री ने पहली वार्ड बॉय संजय यादव से बात कर उनको बधाई भी दी। इस अवसर पर मौके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए स्वदेशी वैक्सीन का निर्माण किया गया है और लोगों को वैक्सीन को लेकर किसी भी प्रकार के भ्रम में नहीं आना चाहिए।
webdunia
मुख्यमंत्री ने वैक्सीन को सुरक्षित बताते हुए कहा कि प्रदेश में 150 स्थानों पर वेक्सिनेशन शुरू किया गया है। प्रथम चरण में कोरोना वारियर्स को टीका लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर व्यक्ति को वैक्सीन के दो डोज लगवाने पड़ेंगे। पहली वैक्सीन लगवाने के बाद  दूसरा डोज 28 दिन बाद लगेगा और इसके दो हफ्ते बाद वैक्सीन के असर एंटीबॉडी डेवलपर होगी। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। हमीदिया अस्पताल में ही बनाए गए कोविड ब्लाक के कक्ष दो में चिरायु अस्पताल के संचालक डॉक्टर अजय गोयनका ने टीका लगवाया।
webdunia
जेपी हॉस्पिटल में डेढ़ घंटे देरी से शुरु हुआ वैक्सीनेशन- भोपाल के जेपी अस्पताल में वैक्सीनेशन की शुरुआत स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने की। यहां पर सबसे पहला टीका अस्पताल के गार्ड हरिदेव यादव को लगाया। चौंकाने वाली बात यह हैं कि पहले दिन ही स्वास्थ्य मंत्री के इंतजार में टीकाकरण डेढ़ घंटे देरी से शुरू हुआ। स्वास्थ्य मंत्री हमीदिया अस्पताल में वैक्सीनेशन के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ शिरकत कर रहे थे। पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सिंगरौली जाना था लेकिन कोहरे के चलते मुख्यमंत्री भोपाल के हमीदिया अस्पताल में कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने कहा कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है कि मेड इन इंडिया वैक्सीन पूरे देश में लगाई जा रही है इस वक्त का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। विपक्ष द्वारा वैक्सीन को लेकर उठाए जा रहे हैं सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने कहा कि जो लोग वैक्सीन को लेकर भ्रम फैला रहे हैं उन्हें देशहित में इससे बचना चाहिए। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और प्रमाणित है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bird Flu: महाराष्ट्र के 2 जिलों में 2,000 से अधिक पक्षियों को मारा जाएगा