Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजस्थान में Lockdown 2 में Corona मरीजों की वृद्धि दर में कमी

Advertiesment
हमें फॉलो करें राजस्थान में Lockdown 2 में Corona मरीजों की वृद्धि दर में कमी
, शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020 (19:16 IST)
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-1 का कहर जारी है और इसके मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन लॉकडाउन द्वितीय चरण में कोरोना मरीजों की वृद्धि दर में कमी आई है। इस बीच, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 2000 के पार पहुंच गई है।

राज्य में अब तक सामने आए कोरोना मरीजों के आंकड़ों के अनुसार, गत 14 अप्रैल से पहले की मरीजों की वृद्धि दर के हिसाब से शुक्रवार को कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हजार से अधिक पहुंच जाती, लेकिन लॉकडाउन द्वितीय में इसकी वृद्धि दर में कमी आने से अब तक 2 हजार मामले सामने आए हैं।

गत सत्रह मार्च को इसके चार मामले सामने आने के बाद 31 मार्च तक प्रदेश में इसके मरीजों की संख्या बढ़कर 93 पहुंच गई और इसके अगले दिन एक अप्रैल को यह संख्या 120 पहुंच गई। इसके बाद लॉकडाउन प्रथम 14 अप्रैल तक राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या 1005 पहुंची। इस दौरान अगर मरीजों की वृद्धि दर को देखा जाए तो 14 अप्रैल को यह संख्या बढ़कर 1028 पहुंच जाती। इसी दिन से इसके मरीजों की वृद्धि दर में गिरावट शुरू हुई।

इसके बाद शुरू हुए लॉकडाउन के दूसरे चरण में 15 अप्रैल को जहां मरीजों की संख्या 1171 पहुंच जाती, वह 1076 ही पहुंच पाई। इसी तरह 16 अप्रैल को 1326 की जगह 1131, सत्रह अप्रैल को 1495 के स्थान पर 1229, 18 अप्रैल को 1679 की जगह 1351, 19 अप्रैल को 1878 की जगह 1478, 20 अप्रैल को 2092 की जगह 1576, 21 अप्रैल को 2322 के स्थान पर 1735, 22 अप्रैल को 2569 की जगह 1888, 23 अप्रैल को 2834 की जगह 1964 तथा 24 अप्रैल को 3116 की जगह इसके मरीजों की संख्या दो हजार ही पहुंच पाई।

इस प्रकार लॉकडाउन के दूसरे चरण में मरीजों के वृद्धि दर में कमी आने से मरीजों की संख्या में एक हजार से अधिक की कमी दर्ज की गई। प्रदेश में सबसे पहले दो मार्च को कोरोना का मामला सामने आया था और सत्रह मार्च को इसके मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गई थी। इसके बाद कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती गई और दो हजार पहुंच गई।

संक्रमितों की संख्‍या 2000 के पार : राजस्थान में 36 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने से इनकी संख्या शुक्रवार को बढ़कर 2000 के पार हो गई है। चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार आज राज्य की राजधानी जयपुर मे 13, कोटा में 18, झालावाड़ में चार, भरतपुर में एक नया कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है।

इस दौरान राज्य में इस वैष्विक महामारी से एक बुजुर्ग की मौत हो जाने के बाद मृतकों की संख्या 29 पहुंच गई है। सूत्रों के अनुसार जयपुर के जामवारामगढ़ निवासी 75 वर्षीय इस बुजुर्ग को 13 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया था।

विभाग के अनुसार, अब तक अजमेर में 106, अलवर में सात, बांसवाड़ा में 61, बाड़मेर में दो, भरतपुर में 107, भीलवाड़ा में 33, बीकानेर में 37, चुरू में 14, दौसा 21, धौलपुर में एक डूंगरपुर में पांच हनुमारगढ़ में दस, जयपुर में 753, जैसलमेर में 34, झालावा 24, झुंझुनू में 41, जोधपुर में 310, करौली में तीन, कोटा में 140, नागौर में 93, पाली में दो, प्रतापगढ़ में दो, सवाई माधोपुर में आठ, सीकर मे चार, टोंक में 115, उदयपुर में चार पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।

विभाग के अनुसार अब तक 69 हजार 764 सैंपल लिए जिसमें से 1964 पॉजिटिव, 63 हजार 485 नेगेटिव तथा चार हजार 342 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

2007 में संन्यास लेने मन बना चुके सचिन ने एक फोन कॉल के बाद बदल लिया फैसला