Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हरदीपसिंह पुरी बोले, सिंगापुर में Covid 19 के नए स्वरूप पर सरकार की नजर

हमें फॉलो करें हरदीपसिंह पुरी बोले, सिंगापुर में Covid 19 के नए स्वरूप पर सरकार की नजर
, मंगलवार, 18 मई 2021 (22:38 IST)
नई दिल्ली। विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि सिंगापुर की स्थिति पर केंद्र सरकार की नजर है और सभी एहतियात बरती जा रही हैं। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील की थी कि वहां कोरोनावायरस का काफी खतरनाक प्रकार सामने आने के बाद वहां की सभी उड़ानों को रद्द किया जाए।

 
पुरी ने ट्विटर पर कहा कि केजरीवालजी, सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें मार्च 2020 से ही बंद हैं। सिंगापुर के साथ हमारा एयर बब्बल भी नहीं है। उन्होंने कहा कि वंदे भारत मिशन के तहत दोनों देशों के बीच कुछ उड़ानें जारी हैं ताकि वहां फंसे भारतीयों को वापस लाया जा सके। पुरी ने कहा कि हम स्थिति पर अब भी नजर बनाए हुए हैं। सभी एहतियात बरते जा रहे हैं।

webdunia
 
कोरोनावायरस महामारी के कारण भारत ने 23 मार्च 2020 से सभी अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर रोक लगाई हुई है। बहरहाल, मई 2020 से वंदे भारत मिशन के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों का संचालन हो रहा है। 
इससे पहले केजरीवाल ने आज मंगलवार को केंद्र से अपील की कि सिंगापुर से सभी हवाई सेवाओं को रद्द किया जाए। उन्होंने कहा कि वहां कोरोनावायरस का नया प्रकार मिला है जिसे बच्चों के लिए काफी खतरनाक बताया जा रहा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कमजोर हुआ चक्रवाती तूफान ताउते, गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश के बीच 7 की मौत