Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बड़ी खबर, सबसे पहले 1 करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगा कोरोना वैक्सीन

Advertiesment
हमें फॉलो करें बड़ी खबर, सबसे पहले 1 करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगा कोरोना वैक्सीन
, शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020 (14:19 IST)
नई दिल्ली। कोरोनावायरस के हालात और इसके संभावित टीके पर शुक्रवार को हुई सर्वदलीय बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक प्रस्तुति में कहा कि कोविड-19 का टीका विकसित होने के बाद सबसे पहले सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के करीब एक करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने प्रस्तुति दी। सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय ने इसमें कहा कि कोविड-19 का टीका सबसे पहले डॉक्टरों और नर्सों समेत करीब एक करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि इसके बाद पुलिस, सशस्त्र बल कर्मियों और निगम कर्मियों समेत अग्रिम मोर्चे पर रहकर काम करने वाले करीब दो करोड़ लोगों को टीका लगाया जाएगा। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

GHMC Results 2020 Live : हैदराबाद में टीआरएस आगे, दूसरे नंबर पर भाजपा