नई दिल्ली। दिल्ली में लॉकडाउन का ऐलान के साथ ही शराब की दुकानों पर बड़ी संख्या में लोग दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में शराब कंपनियों ने सरकार से शराब की होम डिलीवरी करने की इजाजत मांगी है।
शराब कंपनियों का कहना है कि घबराहट में लोग दुकानों पर जमा हो रहे हैं, क्योंकि वो नहीं चाहते कि लॉकडाउन की वजह से उन्हें शराब से वंचित रहना पड़े।
शराब कंपनियों के संगठन कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन अल्कोहलिक बेवरेज कंपनीज (CIABC) ने कहा कि मुंबई में भी महामारी को रोकने के लिए कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं, लेकिन राज्य सरकार ने शराब की डिलीवरी घर तक करने की अनुमति दी है।
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी लॉकडाउन की वजह शराब के शौकिनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। शराब की दुकानों पर उन दिनों भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी।