Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वायुसेना सिंगापुर से पश्चिम बंगाल लेकर आई 8 ऑक्सीजन टैंकर

हमें फॉलो करें वायुसेना सिंगापुर से पश्चिम बंगाल लेकर आई 8 ऑक्सीजन टैंकर
, शुक्रवार, 30 अप्रैल 2021 (23:03 IST)
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना ने शुक्रवार को हवाई मार्ग के जरिए सिंगापुर से 8 ऑक्सीजन टैंकर पश्चिम बंगाल के पानागढ़ वायुसेना अड्डे पर पहुंचाए। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहा है, जिसके चलते कई राज्यों के अस्पतालों को चिकित्सा ऑक्सीजन की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।

बयान में कहा गया, दो सी-17 विमान हवाई मार्ग के जरिए सिंगापुर से आठ ऑक्सीजन टैंकर पानागढ़ ला रहे हैं।वायुसेना देश के भीतर भी कई स्थानों पर ऑक्सीजन टैंकर और ऑक्सीजन इकाई संबंधी उपकरणों की ढुलाई में जुटी हुई है।

बयान के मुताबिक, शुक्रवार को दो-दो ऑक्सीजन टैंकर चंडीगढ़ से भुवनेश्वर, आगरा से रांची, ग्वालियर से रायपुर, इंदौर से सूरत और चंडीगढ़ से रांची ले जाए गए जबकि एक टैंकर वड़ोदरा से रांची ले जाया गया। इसी तरह छह ऑक्सीजन टैंकर हिंडन से रांची, दो टैंकर जोधपुर से जामनगर और दो टैंकर मुंबई से भुवनेश्वर ले जाए गए।

बयान में कहा गया, एक आईएल-76 विमान तीन ऑक्सीजन इकाइयों के उपकरण दिल्ली से दीमापुर ले जा रहा है। साथ ही लखनऊ में कोविड अस्पताल स्थापित करने के लिए सामान ले जाया जा रहा है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केन्द्र सरकार ने कहा- गंभीर मरीजों को ही मिलेगा Remdesivir Injection